योगी सरकार की Abhyudaya Coaching के लिए 1 लाख रजिस्ट्रेशन, कल से शुरू होंगी क्लास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand846885

योगी सरकार की Abhyudaya Coaching के लिए 1 लाख रजिस्ट्रेशन, कल से शुरू होंगी क्लास

अभ्युदय कोचिंग कैंडिडेट्स को ऑनलाइन स्टडी मटीरियल और लेक्चर उपलब्ध कराएगी. साथ ही, IAS-PCS एग्जाम्स के लिए क्लासेस भी लिए जाएंगे.

योगी सरकार की Abhyudaya Coaching के लिए 1 लाख रजिस्ट्रेशन, कल से शुरू होंगी क्लास

लखनऊ: Civil Services, NEET और JEE जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में युवाओं की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत की है. सरकार की मंशा है कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा अपना सपना साकार कर पाएं इसलिए ये कोचिंग नि:शुल्क ही बच्चों को ट्रेनिंग देगी. 16 फरवरी से शुरू होने वाली अभ्युदय कोचिंग का पोर्टल 10 फरवरी को लॉन्च हुआ. महज पांच दिनों के अंदर एक लाख से ज्यादा युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्टर किया. देखने से पता चल रहा है कि सरकार द्वारा शुरू की गई इन कोचिंग क्लासेस को लेकर युवाओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए कर रहे हैं दान तो ध्यान दें, फर्जी रसीद पकड़ा कर भक्तों के साथ की गई ठगी

एग्जाम क्रैक करने के साथ इंटरव्यू की भी होगी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, सिविल सेवा के लिए 46,000 से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनमें से 5,833 कैंडिडेट्स UPSC Mains और 965 युवा सिविल सर्विस इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं. जानकारी यह भी मिली है कि NEET के लिए 4,000 से ज्यादा पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जबकि JEE के लिए 2500 रजिस्ट्रेशन हुए. 

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा पुलिस पहुंची मुंबई, तांडव वेब सीरीज के निर्देशक के घर पहुंच थमाया नोटिस 

खुद IAS-IPS अफसर कराएंगे तैयारी
अभ्युदय कोचिंग कैंडिडेट्स को ऑनलाइन स्टडी मटीरियल और लेक्चर उपलब्ध कराएगी. साथ ही, IAS-PCS एग्जाम्स के लिए क्लासेस भी लिए जाएंगे. इस कोचिंग की मदद से IAS, IPS, IFS और PCS अधिकारी खुद कैंडिडेट्स को गाइड करेंगे. इसके अलावा, NDA और CDS एग्जाम के लिए यूपी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल लोगों को गाइड करेंगे. साथ ही, बैंक PO, SSC और TET की भी क्लासेस लगेंगी. 

ये भी पढ़ें: Tapovan Tunnel के बाहर तीन दिन से बैठा है यह 'वफादार', अपने मालिक का कर रहा इंतजार

ये है ऑफिशियल वेबसाइट
अभ्युदय पोर्टल बीते बुधवार सुबह 11.00 बजे लॉन्च हुआ और गुरुवार शाम तक उसपर 12 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया. अगर आपको भी पोर्टल पर रजिस्टर करना है तो विजिट करें इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in

WATCH LIVE TV

Trending news