योगी सरकार इस बार 22 फरवरी को अपना बजट पेश करने वाली है, जिसके लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं. विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: पेपरलेस यूनियन बजट 2021 की तर्ज पर इस बार उत्तर प्रदेश सरकार का बजट भी मोबाइल ऐप (UP Budget App) पर दिखेगा. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के बजट की इस बार किताब नहीं छपेगी. आपको बता दें, जनता की सहूलियत के लिए बजट का एक ऐप बनाया गया है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से भी डाउनलोड कर सकते हैं और आराम से घर पर बैठ कर जब चाहें अपनी जरूरत की जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की Abhyudaya Coaching को लेकर उत्साहित हैं युवा, महज 20 घंटे में हुए इतने रजिस्ट्रेशन
इस साल के आंकड़े भी मौजूद
जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी चल रहे फाइनेंशियल ईयर (2020-21) के आंकड़ें भी ऐप पर अपलोड कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि देश के बजट को देखते हुए राज्य में भी उत्तर प्रदेश सरकार का बजट (Uttar Pradesh Sarkar ka Budget) नाम से ऐप लॉन्च किया गया है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए कर रहे हैं दान तो ध्यान दें, फर्जी रसीद पकड़ा कर भक्तों के साथ की गई ठगी
22 फरवरी को पेश होगा बजट
गौरतलब है कि योगी सरकार इस बार 22 फरवरी को अपना बजट पेश करने वाली है, जिसके लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं. विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू हो जाएगा. राज्य के बजट से प्रदेशवासियों को बहुत उम्मीद है. ऐसे में हर नागरिक की नजर सरकार के बजट पर है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल का बजट 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में Google के CEO सुंदर पिचाई समेत 18 लोगों पर मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला
बढ़ीं लोगों की उम्मीदें
इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश अपने चुनावी साल में प्रवेश करने वाला है. इसे देखते हुए लोगों को उम्मीदें हैं कि सरकार ने उन्हें खुश करने का प्लान बनाया होगा.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा पुलिस पहुंची मुंबई, तांडव वेब सीरीज के निर्देशक के घर पहुंच थमाया नोटिस
होगा सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट
जानकारी के मुताबिक, सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. 14-17 फरवरी के बीच कोविड जांच का प्रोसेस पूरा किया जाना है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही विधायक सत्र में शामिल हो पाएंगे.
WATCH LIVE TV