Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2566744
photoDetails0hindi

पेट्रोल-डीजल भरवाते वक्त न भूलें ये छह बात, कहीं आग का गोला न बन जाए आपकी गाड़ी

राजस्थान के जयपुर में एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा सीएनजी टैंकर फटने से भीषण हादसा हो गया. दर्दनाक हादसे में कई लोग जिंदा जल गए. यही नहीं पहले भी पेट्रोल पंप पर ईंधन डालते समय हादसों के मामले सामने आते रहे हैं.

पेट्रोल पंप

1/9
पेट्रोल पंप

कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय अपने वाहन से सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान गाड़ियों में पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुकना पड़ता है.

 

सेफ्टी टिप्स का पालन जरूरी

2/9
सेफ्टी टिप्स का पालन जरूरी

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल का स्टोरेज बड़ी मात्रा में होता है. इसलिए यह पूरा एरिया बेहद रिस्की होता है. ऐसे में पेट्रोल या डीजल डलवाते समय कुछ सेफ्टी टिप्स का पालन करना बेहद जरूरी है.

बंद रखें इंजन

3/9
बंद रखें इंजन

पेट्रोल या डीजल डलवाते समय अपने वाहन के इंजन को बंद रखें. अगर यह चाली होता है तो इंजन के कंपोनेंट्स में कंबक्शन के चलते आग की चिंगारी जलती रहती है, ऐसे में हादसे से बचने के लिए इसे बंद रखना चाहिए.

ज्वलनशील पदार्थ न रखें

4/9
ज्वलनशील पदार्थ न रखें

पेट्रोल पंप पर ज्वलनशील चीजें जैसे लाइटर, माचिस जैसी चीजों को न ले जाएं और न ही इनका यहां इस्तेमाल करें. ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

वाहन पर न बैठें

5/9
वाहन पर न बैठें

जब आपके वाहन में पेट्रोल या डीजल भरा जा रहा है. उस दौरान वाहन को बंद कर उससे बाहर निकल जाना चाहिए. सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना सही माना जाता है.

 

बोतल में न लें पेट्रोल-डीजल

6/9
बोतल में न लें पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल को कभी भी कांच या प्लास्टिक की बोतल में नहीं भरवाना चाहिए. ये बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है.

धूम्रपान से बचें

7/9
धूम्रपान से बचें

पेट्रोल पंप पर सिगरेट-बीड़ी आदि धूम्रपान से बचना चाहिए. सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना बेहद खतरनाक होता है. जरा सी लापरवाही की वजह से वहां मौजूद लोगों की जान जोखिम में पड़ती है.

 

डिस्क्लेमर

8/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

मोबाइल से बात

9/9
मोबाइल से बात

पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाते समय मोबाइल से कॉल नहीं करनी चाहिए. फोन पर बात करते समय रेडियो तरंगे निकलती हैं. इनके ज्वलनशील पदार्थ, जैसे पेट्रोल-डीजल के संपर्क में आने पर आग लगने का खतरा रहता है.