सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और दिवाली के त्योहार को देखते हुए बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
इसका फायदा प्रदेश के दो करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा. सीएम योगी ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी है. सीएम ने लिखा, दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाने चाहिए.
महिलाओं के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी में से एक है उज्जवला योजना. सरकार की इस योजना का मकसद महिलाओं को धुएं और बीमारियों से बचाना और पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करना है.
उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है. इसके साथ में लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी चूल्हा भी मिलता है. एक सिलेंडर भी साथ में निशु्ल्क मिलता है.
आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.
आवेदन करने वाली महिला हो, उसकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. भारत की स्थायी नागरिक हो. पहले से लाभार्थी के नाम पर गैस कनेक्शन न हो. ग्रामीण परिवार के लिए सालाना इनकम 1 लाख और शहरी के लिए 2 लाख से कम हो.
सबसे पहले आपको PMUY की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपके सामने होम पेज पर "Apply for New Ujjwala 2.0 Connection" लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें.
आपके सामने नया पेज खुलेगा. यहां Indane, Bharat gas, HP Gas में किसी एक को आपको सेलेक्ट करना होगा. चुनी हुई गैस एजेंसी की वेबसाइट पर जाएं. Bharat Gas का ऑप्शन चुना है, तो आपको भारत गैस कनेक्शन की वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर टाइप ऑफ कनेक्शन में Ujjwala 2.0 New Connection के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Hereby Declare पर टिक करने के बाद अपना राज्य और जिला चुनें, और Show List पर क्लिक करें. नए पेज पर जिले के सभी डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट नजर आ जाएगी. लिस्ट में से अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को चुनने के बाद Continue पर क्लिक करें. अब नया पेज खुल जाएगा.
अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें. इसके बाद, आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा, जिसे ध्यान से भरें. जरूरी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें. फिर Submit पर क्लिक करें. आवेदन फॉर्म को प्रिंट करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगाकर नजदीकी गैस एजेंसी में जमा करें. फिर गैस एजेंसी आपके आवेदन का रिव्यू करेगी. आवेदन सही पाया गया तो आपको फ्री गैस कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा. PMUY के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा.