अगर आप अपने आशियाने के लिए आर्थिक सहायता चाहते हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का दूसरा चरण लॉन्च कर दिया गया है. इस योजना का मकसद शहरी इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती आवास प्रदान करना है.
अगस्त 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम आवास योजना 2.0 को मंजूरी दी थी. इसके तहत 1 करोड़ नए घर बनाए जाने का लक्ष्य है, जिससे लाखों परिवारों को अपने घर का सपना साकार करने में मदद मिलेगी.
अगर आप मध्य वर्ग या फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं तो इस योजना के अंतर्गत हर यूनिट के लिए 2.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इससे पात्र लाभार्थियों को घर बनाने में वित्तीय सहायता मिलेगी.
पीएम आवास योजना के पहले चरण में 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से 85.5 लाख घर बनाकर लाभार्थियों को सौंप दिए गए हैं. ध्यान दिला दें कि योजना का पहला चरण 1 अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था.
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को चार मुख्य श्रेणियों में लागू किया जाएगा- लाभार्थी के नेतृत्व वाले निर्माण, साझेदारी में किफायती आवास, किफायती किराये के आवास, और ब्याज सब्सिडी योजना. आइये आगे आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन करना है.
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. आवेदक अपनी पात्रता की जांच कर आवेदन पत्र भर सकते हैं. आइये अब आगे आपको बताते हैं कि आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं.
आधार कार्ड विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम और जन्मतिथि) , बैंक खाता जो आधार से जुड़ा हो, ( खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड) , आय (केवल पीडीएफ फाइल,साइज़ 200kb)और जाति प्रमाण पत्र ( केवल एससी, एसटी या ओबीसी के मामले में), भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे आवश्यक कागजात आवेदन प्रक्रिया में अनिवार्य हैं.
आवेदन करने के लिए आवेदक को https://pmay-urban.gov.in/ पर जाना होगा. यहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म जमा करें. अगर आप योग्य नहीं हैं तो आपका आवेदन यहीं रोक दिया जाएगा.
अगर आप आवेदन में सभी शर्तों और मापदंडों को पूरा करते हैं तो आगे के प्रोसेस में आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी जेनरेट करना होगा. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसे सबमिट कर आप आगे का प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. सभी अहर्ताएं पूरा करने पर आपको आवेदन स्वकृति का मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि नहीं करता.