पीएम किसान योजना: जल्द ही पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आने वाली है. हालांकि, सरकार द्वारा इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है फरवरी में देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में कुल 2000 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह सालाना 6,000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं. इस बात पर गौर करें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक एक्टिव मोबाइल नंबर किसान के पास होना अनिवार्य है. अगर यह नंबर एक्टिव न हुआ तो किसान को 2000 रुपये से वंचित होना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्टिव मोबाइल नंबर के बारे में
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसान के पास एक्टिव मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है जिसे आधार कार्ड से लिंक किया जाए. पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी तभी हो पाएगी जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक होगा. दरअसल, ई- केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) से संबंधित है और इसके लिए मोबाइल नंबर का एक्टिव होना जरूरी है ताकि उस नंबर पर उसी समय ओटीपी आए तो देखा जा सके.


ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
ऐसे में जरूरी है कि पीएम किसान सम्मान निधि वेबसाइट पर इस मोबाइल नंबर को अपडेट कर लें जिससे कि योजना के लिए ओटीपी पाया जा सके. इसके लिए क्या करें- 
पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं- https://pmkisan.gov.in/ 
अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प को चुने. 
आधार संख्या या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड लिखें. 
इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें 
अब एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
यहीं पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अपडेट कर देना है.


19वीं किस्त के बारे में
5 अक्टूबर, 2024 को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 18वीं किस्त दी थी. यह योजना 100 फीसदी भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित होती है जिसके तहत सभी किसानों को 18वीं किस्त के तौर पर 2,000 रुपये दिया गया. फरवरी 2025 के आसपास 19वीं किस्त आने की उम्मीद है. हालांकि, तारीख पास आने पर सरकार इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकती है. इस बारे में अधिक जानने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट पर जा सकते हैं.


और पढ़ें- हाईवे पर कैसे खोलें होटल या ढाबा, यूपी सरकार दे रही जमीन से लेकर निर्माण तक में भारी मदद


और पढ़ें- Ration Card: घर में ये चीजें हैं तो निरस्त हो जाएगा राशनकार्ड, यूपी में हजारों अपात्रों के खिलाफ एक्शन