Private chat Lock: वॉट्सऐप  (Whatsapp) पर चैट करते समय आपको यह डर अक्सर सताता होगा कि कोई और आपकी चैट एक्सिस न कर ले और इससे बचने के लिए जाहिर सी बात है कि आप अपने वॉट्सऐप पर लॉक लगा देते हैं,. लेकिन, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बहुत ही कामगार फीचर को एड किया है. जी हां अब यूजर्स सिंगल चैट को भी लॉक कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैट कर सकेंगे लॉक 
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए ‘Lock Chat’ फीचर को वॉट्सऐप (Whatsapp) पर एड किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स  सिंगल चैट को भी लॉक कर सकेंगे.  इससे पहले यूजर्स पूरे वॉट्सऐप को लॉक करते थे. लेकिन, अब यूजर्स हर उस चैट को भी लॉक कर सकते है, जिसको वो सबकी नजर से सीक्रेट करना चाहते हैं. 
 
पासवर्ड फोल्डर में होगी चैट 
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)ने अपने  एक पोस्ट में वॉट्सऐप  में एड किये गए नए फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि अब वॉट्सऐप में नया लॉक फीचर आपकी चैट को ज्यादा सिक्योर बनाएगा. इसके अलावा आपकी चैट एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड  फोल्डर में होगी, जिसके कारण आपको चैट को बिना आपकी मर्जी के कोई और नहीं देख सकेगा. इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग  बताया कि अब आपकी सीक्रेट चैट की कोई नोटिफिकेशन नहीं दिखाई देगी. 


चैट लॉक करने का आसान तरीका 
आपको सबसे पहले अपने वॉट्सऐप   को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लेना है. इसके बाद उस चैट पर पर जाए, जिस चैट को आपको लॉक करना है.  अब इसके बाद आप लॉक करने वाले अकाउंट की प्रोफाइल पर टैप करें. अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करें. इस आसान तरीके से आप अपनी प्राइवेट चैट को सबसे छिपा सकते हैं. 


ऐसे करें लॉक चैट पर बातें 
वॉट्सऐप खोलने के बाद ऐप के होमपेज में मौजूद चैट को थोडा निचे की ओर स्क्रॉल करें. इसके बाद आपको एक सीक्रेट फोल्डर दिखाई देगा, जिसको ओपन ओपन करना है. इसके बाद अपना फिंगरप्रिंट या पासवर्ड डाले. बस इतना करके आप अपनी सीक्रेट चैट को एक्सेस कर पाएंगे. 


WATCH: जल्द बनकर तैयार होने वाला है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, देखें कितना हुआ निर्माण