UP में टूटे कोरोना के सभी पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 5130 नए केस, हुईं 56 मौतें
यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 48998 हैं, अब तक 80589 लोग ठीक हो चुके हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5130 नए मामले सामने आए हैं और 56 और मरीजों की मौत हुई है. यह राज्य में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक केस हैं. इसके साथ ही यूपी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,31,763 पहुंच गई है और प्रदेश में इस वायरस से अब तक 2176 लोगों की मौत हुई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 48998 हैं, अब तक 80589 लोग ठीक हो चुके हैं.
बुलंदशहर: चश्मदीद ने सुदीक्षा केस में किया बड़ा खुलासा, SP ने दोहराई एक्सीडेंट की बात
एक्टिव मरीजों में 20,818 होम आइसोलेशन में, 1,533 प्राइवेट हॉस्पिटल में और 197 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में हैं. अन्य कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में भर्ती हैं: अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. कल, एक दिन में 1,01,039 सैम्पलों की जांच की गई. इस तरह यूपी ने कोविड-19 टेस्टिंग में 33 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक कुल 33,14,435 कोविड सैम्पल्स की जांच की गई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि WHO द्वारा निर्धारित मानक से तीन गुना अधिक टेस्ट वर्तमान में प्रदेश में किए जा रहे हैं. प्रतिदिन टेस्ट क्षमता में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 'मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड' में अब तक ₹429.50 करोड़ प्राप्त हुए हैं, जिसमें से ₹361 करोड़ कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए हैं. इन पैसों को विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के इलाज में आवश्यक उपकरणों एवं अन्य संसाधनों की खरीदारी के लिए दिया गया है.
अशोक सिंघल को भारत रत्न दिए जाने की मांग, अखाड़ा परिषद बोला- जल्द लाएंगे प्रस्ताव
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 2,37,058 सर्विलांस टीमों द्वारा 1,67,07,379 घरों के 8,41,00,169 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. अब तक प्रदेश में 61,794 'कोविड हेल्प डेस्क' स्थापित कर दिए गए हैं. इन 'कोविड हेल्प डेस्क' के माध्यम से 6,36,000 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किए गए हैं.
WATCH LIVE TV