पहाड़ों की बर्फबारी से प्रदेश में छाएगी कोहरे की चादर, इन जगहों पर शीतलहर का भी अलर्ट
कई इलाकों में सामान्य से अधिक बर्फबारी के चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया.
लखनऊ: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. इस वजह से मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. ईस्टर्न यूपी में कुछ जगहों पर शीतलहर शुरू भी हो चुकी है. पारे में गिरावट के साथ अब लोग ठिठुरने लगे हैं. राजधानी में पिछले एक दिन में मिनिमम टेंपरेचर 1 डिग्री और गिर कर 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. अब हवा में गलन महसूस होने लगी है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद के मामले में पुलिसकर्मियों पर महिला से ज्यादती का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दिन का तापमान एक डिग्री बढ़ा
लखनऊ के तापमान में पिछले 3 साल से इतनी गिरावट नहीं देखी गई. 2017 में आज के दिन (24 नवंबर 2017) को मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि दिन का टेंपरेटर एक डिग्री बढ़ गया है. बावजूद इसके, गलन बढ़ने की वजह से बीते सोमवार लोगों को दिन में भी ठंड महसूस होती रही.
3 दिन में 3 डिग्री कम हुआ रात का तापमान
रात का टेंपरेचर दिन दिन में 3 डिग्री कम हो चुका है. बीते दिन प्रदेश का सबसे ठंडा शहर मुजफ्फरनगर रहा, जहां रात का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज, आगरा में भी रात का तापमान नॉर्मल से कम पाया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना की लड़ाई में योगी सरकार के साथ ZEE, दान कीं 20 एम्बुलेंस, सीएम ने दिखाई हरी झंडी
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी है ठंडी हवाओं का कारण
गोरखपुर, झांसी, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा, मेरठ में दिन का टेंपरेचर सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में जोनल मौसम सेंटर के अनुसार पिछले हफ्ते उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी. इश वजह से वहां से आई ठंडी हवा के कारण यूपी के सभी हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गई है.
पहाड़ी इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिप्रेशन की वजह से पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी. इससे मिनिमम टेंपरेचर में और गिरावट आएगी. इस दौरान, कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. कई इलाकों में सामान्य से अधिक बर्फबारी के चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया.
WATCH LIVE TV