यात्रीगण कृपया सावधान! विमान नहीं यात्री के खाते से डेढ़ लाख रुपयों ने भरी उड़ान. बताते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी कैंसिल फ्लाइट के बारे में जानने के लिए एयर लाइन कस्टमर केयर नंबर (Airline Customer Care number) को फोन किया और उनके खाते से 1.49 रुपय की ठगी हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आअए बताते हैं पूरा मामला.
क्या है पूरा वाक्या
ताजा जानकारी के मुताबिक ठगी अमित गुप्ता नाम के व्यक्ति के साथ हुई है. अमित गुप्ता अपनी फ्लाइट (flight) से 9 जनवरी को मुम्बई से लखनऊ आने वाले थे. बाद में किसी कारण से उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई. इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर को अपनी फ्लाइट के बारे में जानने के लिए फोन किया.
थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने उनसे 'एनीडेस्क ' (Anydesk App) नाम की एप डाउनलोड करने को कहा और फ्लाइट से जुड़ी कुछ डिटेल्स मांगी. अमित ने अपने फोन पर एप डाउनलोड किया.
एप डाउनलोड करने के कुछ देर बाद अमित के फोन पर उनके खाते से 1.49 लाख रुपय कटने का मैसेज आया. अमित ने अपने साथ हूई इस ऑनलाइन धोखाधड़ी की पुलिस को दी और जांच की मांग की है.
पुलिस ने अमित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. ऑनलाइन धोखाधड़ी के जुड़ी धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक और मामला आया सामने
ऑनलाइन फ्रॅाड़ का एक ऐसा ही मामला मुम्बई से भी सामने आया है. जहां महिला की एक गलती से उसके अकाउंट से 64 हजार रुपय कट गए.
क्या है पूरा मामला
ताजा मामला मुम्बई का है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुम्बई की रहने वाली महिला एमएन मीणा ने आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से 14 जनवरी के तीन टिकट बुक किए थे. उनके टिकट आरएसी (RAC) हो गए थे. उन्होंने ट्विटर पर आईआरसीटीसी को टैग करते हुए अपने आरएसी टिकट के बारे में जानने के लिए ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर और टिकट की डिटेल्स की ड़ाली थी. उनकी इस गलती का फायदा स्कैमर्स ने उठा लिया और उनके साथ ठगी की.
2 रुपय का पेमेंट पड़ा 64 हजार का
दरसल, ट्वीट करने के कुछ देर बाद महिला के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आईआरसीटीसी की तरफ से बताया. उसने महिला को एक लिंक भेजकर डिटेल्स भरने को कहा. इसके बाद फोन करने वाले ने महिला को लिंक भेजकर दो रुपय का पेमेंट करने को कहा.
इसके बाद महिला के फोन पर 64 हजार रुपय कटने का मैसेज आया. महिला ने बाद में उस नंबर पर कई बार फोन भी किया लेकिन वो नंबर स्विच ऑफ आने लगा.
महिला ने अपने साथ हुई इस ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत फौरन विले पार्ले पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.