Aaj Ka Rashifal 11 March 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 11 मार्च, दिन शनिवार है. यह दिन शनिदेव जी को समर्पित माना जाता है. दिन विधि-विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. जानें आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: इन जातकों का दिन अच्छा रहने वाला है. बिजनेस शुरू कर सकते हैं. नए नए लोगों से संपर्क स्थापित होगा.  घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे.


वृषभ राशि : दिन अच्छा रहेगा.  आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए समय ठीक है. आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीदेंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल प्रतीत करेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय बहुत ही बढ़िया है. विद्यार्थी मनपसंद विषय को पढ़कर काफी खुश नजर आएंगे.


मिथुन राशि: आपके लिए दिन बढ़िया रहने वाला है.कहीं पर निवेश कर सकते हैं और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. परिवार में माहौल ठीक रहेगा. आप मित्र के साथ अपने सुख दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिल सकता है. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. मां की सेहत का ध्यान रखें.


कर्क राशि: जो लोग आईटी व मीडिया फील्ड में कार्यरत हैं, उन्हें लाभ मिलेगा. ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.  नया उपकरण खरीदने की योजना बना सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा महोल होगा. सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे.


सिंह राशि: नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने का योग दिख रहा है. आज खर्चे ज्यादा हो सकते हैं, सोच-समझ कर चलें. निजी लाइफ में तनाव हो सकता है.  कुंवारे लोगों के लिए रिश्ते आ सकते हैं. परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. ऑफिस में जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. 


कन्या राशि: आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. ऑफिस में माहौल खुशनुमा रहेगा. नौकरी में नया उत्तरदायित्व मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. किसी योजना से बड़ा लाभ होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. मां की सेहत का ध्यान रखें. माता जी से कल आप अपने मन की बात को साझा करेंगे. घर में पूजा, पाठ का आयोजन हो सकता है. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.


तुला राशि : इनका दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है. आप मित्र के साथ कुछ समय बिताएंगे, पुरानी यादें ताजा कर खुश होंगे.  परिवार का सहयोग मिलेगा. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नए वाहन खरीदने का सोच सकते हैं.  सेहत में पहले से सुधार होगा. आपने अगर किसी से धन उधार लिया हुआ है, तो आप वह लौटाने में कामयाब रहेंगे.
 
वृश्चिक राशि: दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. बिजनेस में लाभ होगा.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है. पुराने दोस्त से झगड़ा हो सकता है. किसी अनचाहे मेहमान के घर आने से अपना नाखुश नजर आएंगे. कहीं पर धन निवेश कर सकते हैं. पार्टनर के साथ नया काम शुरू कर सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें.


धनु राशि: आपका दिन और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. छात्रों मेहनत करें, कुछ विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे. किसी भी तरह के झगड़े में न पड़ें. राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. युवा लव लाइफ में यात्रा का आनंद ले सकते हैं. 


मकर राशि: इन जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है. जॉब कर रहे जातकों को कोई बड़ा कार्य मिल सकता है. जो घर से ऑनलाइन का कार्य करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा. परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. घर की साज-सज्जा व मरम्मत पर काफी धन खर्च होगा. घर में दोस्तों-रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है.


कुंभ राशि: कुंभ जातकों का दिन ठीक ठाक रहेगा. परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे. अटका हुआ पैसा मिल सकता है.आज बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने के संकेत हैं. विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने वालों के लिए समय ठीक है.नए वाहन का सुख मिलेगा. सेहत में पहले से सुधार होगा. पैतृक व्यवसाय में बदलाव के लिए आप अपने परिवार वालों से बातचीत करेंगे. 


मीन राशि: दिन बढ़िया जाएगा. हर जगह सफलता मिलेगी. मकान खरीदने का सोच सकते हैं. धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिससे मन को शांति मिलेगी. पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा. बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. सेहत ठीक रहेगी.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


 


WATCH: 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार


March Horoscope 2023: मार्च में बदल रही कई ग्रहों की चाल, गजलक्ष्मी राजयोग बनने से इन जातकों के पास आएगा खूब सारा पैसा


Geeta Ka Gyan: कर्म-प्रेम का पाठ पढ़ाती हैं भगवद गीता की बातें, सफलता के लिए जीवन में शामिल कर लें श्रीकृष्ण के ये अनमोल वचन