Rashifal 24 January 2023: मेष, मीन समेत ये जातक होंगे मालामाल, जानें क्या कहते हैं बाकी राशियों के ग्रह नक्षत्र
वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है.
Aaj Ka Rashifal: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 24 जनवरी 2023 दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि: आज का दिन व्यापारियों के लिए शुभ रहेगा. युवा अपने कार्य कौशल से नए अवसरों को आकर्षित कर सकेंगे. लड़ाई- झगड़े से व्यवसाय की तरक्की व परिवार की शांति प्रभावित हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें, रोगों को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी. कहीं से धनलाभ होगा.
वृषभ राशि: इनका दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.परिश्रम अधिक रहेगा लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. परिवार में चल रही समस्या परेशान कर सकती हैं. रूके हुए धन का आगमन हो सकता है. छात्रों के लिए दिन कठिन है, शिक्षा में व्यवधान हो सकता है. जॉब में परिवर्तन होता हुआ नजर आ रहा है.
मिथुन राशि: इन जातकों की बात करें तो दिन मध्यम है. आज खर्चे ज्यादा हो सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों को तरक्की मिल सकती है. आज बिजनेस ठीक रहेगा. ऑफिस में आपको कुछ अधिकार सौंपे जाएंगे. दोस्तों का साथ मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो वह अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है. आर्थिक लाभ हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे. छात्र शैक्षिक कार्यों पर भी ध्यान दें. पारिवारिक जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी . किसी कारण से परिवार में अनबन देखने को मिलेगा. घर में पूजा, पाठ आदि का आयोजन होगा. जो लोग बेरोजगार हैं, कल उन्हें अच्छा रोजगार मिल सकता है.
सिंह राशि: इन जातकों की बात करें तो दिन सुखद रहने वाला है. परिवार में किसी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कामकाज के सिलसिले में भागदौड़ भी अधिक रहेगी. परिवार में सुख शांति रहेगी. किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है. मित्रों के सहयोग से आय के अवसर प्राप्त होंगे.
कन्या राशि:जो लोग बेरोजगार हैं, काम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, कल उन्हें कोई अच्छा रोजगार मिलता हुआ नजर आ रहा है. पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. सेहत का ध्यान रखें, मां बीमार हो सकती हैं. नौकरी में पद की प्राप्ति हो सकती है. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं.
तुला राशि: दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. परिवार का भी साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त के सहयोग के द्वारा आय के अवसर मिलेंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे. ननिहाल घूमने जा सकते हैं. जीवन साथी के साथ विवाद हो सकता है. विवाहित लोगों के लिए कल कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है. छात्र मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तभी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि: इन जातकों को शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगी.सेहत के प्रति सचेत रहें. बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे. परिवार की जरूरतों का ध्यान रखेंगे. किसी के साथ गलत व्यवहार न करें.
धनु राशि: दिन आपका अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं. बिजनेस में दिक्कत आ सकती हैं लेकिन आप डटकर सामना करेंगे. यात्रा पर भी जा सकते हैं. बेरोजगार लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. पैतृक संपत्ति से काफी लाभ मिलेगा. आय की स्थिति में सुधार होगा. लॉग ड्राइव पर जा सकते हैं पर वाहन चलाते समय सावधान रहें.
मकर राशि: आज के दिन खर्चे बढ़ सकते हैं. छात्र सफल रहेंगे. मन अशांत रहेगा. क्रोध की अधिकता रहेगी. मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन शुभ रहने वाला है. पारिवारिक जीवन सुख में हो सकता है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.पुराने दोस्त से सुखद मुलाकात होगी.
कुंभ राशि: ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को लाभ हो सकता है. रक्तचाप के मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत है. व्यर्थ की बातों का तनाव लेने से बचें. मनचाहा रोजगार मिलता हुआ नजर आ रहा है. परिवार में पूजा-पाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा. छात्रों को मेहनत करनी होगी.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को आज अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, रहन-सहन थोड़ा सा कष्ट में हो सकता है. परिवार की जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी. मान सम्मान मिलेगा. आपका मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा. जो लोग विदेशों में रहते हैं, वह परिवार से मिलने घर आ सकते हैं. नकारात्मक ग्रह छोटी छोटी बातों पर ही कलह पैदा करा सकते हैं इसलिए वाद विवाद की स्थिति पैदा न करें और छोटी छोटी बातों को तूल न दें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.