UP Uttarakhand News Today:  आज 31 August 2022, दिन बुधवार है.  ​जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह आज (31 अगस्त, 2022) सिंचाई विभाग के सभागार में "नदी समग्र चिंतन" कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंग. सदस्यता अभियान को लेकर लखनऊ मंडल की बड़ी बैठक दोपहर 1 बजे से है. उत्तराखंड के कई कार्यक्रमों में सीएम धामी हिस्सा लेंगे.  योगी सरकार के सबसे पावरफुल आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उनके सेवा विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं. समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नदी समग्र चिंतन कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे स्वतंत्र
​जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह आज (31 अगस्त, 2022) सिंचाई विभाग के सभागार में "नदी समग्र चिंतन" कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंग. सदस्यता अभियान को लेकर लखनऊ मंडल की बड़ी बैठक दोपहर 1 बजे से है.


देहरादून सीएम धामी का कार्यक्रम
10:00 बजे- उत्तराखण्ड@25- आदर्श चम्पावत अन्तर्गत प्रमुख वैज्ञानिक सलाकार कार्यालय, भारत सरकार, हैस्को, यू-कॉस्ट एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ 'हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र' विचार मंथन कार्यक्रम में प्रतिभाग
14:30 बजे -स्थानीय जनता की सुविधा हेतु टनकपुर में खोले जा रहे मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का शुभारम्भ
16:30 बजे- MODI@2.0 पर आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभाग
01 सितम्बर 2022 (गुरूवार)
10:00 बजे - खटीमा में उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग
11:45-12:00 बजे रानीबाग पुल का शुभारम्भ
12:05-13:15 बजे जनसभा
14:35 बजे देहरादून आगमन


रिटायर हो रहा अवनीश कुमार अवस्थी
योगी सरकार के सबसे पावरफुल आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उनके सेवा विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं.


चिकन पार्टी का वीडियो तेजी के साथ वायरल
प्रयागराज में गंगा की बीच धारा में चिकन पार्टी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसके बाद प्रयागराज की दारागंज चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है. वायरल वीडियो को देखकर अयोध्या के संतों में बेहद नाराजगी है. संत समाज ने कहा कि सनातन संस्कृति के साथ लगातार कुठाराघात हो रहा है. यह अक्षम्य अपराध है. दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. संत समाज ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह जन आंदोलन चलाएंगे. संत समाज ने कहा कि इस मामले पर योगी जी स्वतः संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.


अयोध्या-सरयू किनारे बन रहा किचन, संत नाराज
 प्रयागराज के बाद अब सरयू के तट पर चिकन बनाने का मामला आया सामने है. सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट पर चिकन बन रहा था. स्थानीय संतों ने किया विरोध.  घुमंतू प्रवृत्ति के लोग सरयू के तट पर बना रहे थे चिकन.  संतों ने पुलिस को दी सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में.


अखिलेश के बयान पर भड़के ब्रजेश और केशव
एनसीआरबी पर अखिलेश के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य


सवालों से बचते नजर आए जितिन प्रसाद
हरदोई  निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण करने आए  मंत्री जितिन प्रसाद से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गोबर सरकार के तंज पर सवाल किया गया तो वो सवाल से बचते हुए दिखे. सवाल के जबाब में कहा --आज जो यहां पर है विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है उनको देखने के लिए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और जनता के हित की बात करने आए हैं.


शिवपाल ने कसा अखिलेश पर तंज
इटावा के सैफ़ई में एक बार फिर से शिवपाल ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा-शिवपाल मैंने तो एक सीट पर तसल्ली कर ली थी फिर भी सरकार नही बना पाए तो में क्या करूँ.


दो सिंतबर को श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलेगा सपा का डेलिगेशन
मेरठ - त्यागी परिवार से मिलने जायेगा समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन. श्रीकांत त्यागी के परिवार का हालचाल और पूरा प्रकरण जानेगा. डेलिगेशन में समाजवादी के 9 लोग शामिल होंगे. पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर करेंगे डेलिगेशन का नेतृत्व.


शराब-ड्रग मामले में जब्ती कुर्की शुरू
देवरिया-शराब तस्कर की 30 लाख की संपति की कुर्क की गई. जनपद की पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त सुनील राजभर की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसकी तीस लाख रूपए की जमीन और भवन को कुर्क किया गया. कुर्की की कार्रवाई के बाद सभी संपति का रिसीवर तहसीलदार देवरिया को नियुक्त कर दिया.



बरेली- ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद पत्नी इमराना की सम्पत्ति सीज
9 करोड़ की कलुआ की संपत्ति को जब्त किया गया. प्रशासन ने कुख्यात तस्कर की कुल 34 सम्पत्ति सीज की. मीरगंज थाना क्षेत्र में की गई जब्त की करवाई. 9 माह में तस्करों की 108 करोड़ की संपत्ति  जब्त हो चुकी है.
3008ZUP_BRL_DRUG_SIEZE_R


प्रयागराज यूपी परिवहन आयुक्त के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर  गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. परिवहन आयुक्त ने याची विवेक कुमारशुक्ला को निलंबित कर विभागीय जांच  बैठाई थी. कोर्ट ने याची के निलंबन पर रोक लगाते हुए परिवहन आयुक्त से मांगा था जवाब. कोर्ट ने परिवहन आयुक्त को 3 माह में जांच पूरी करने का भी निर्देश दिया था. कोर्ट के निर्देश के बाद भी न ही जांच पूरी हुई और न ही कोर्ट में जवाब दाखिलकिया गया.


Meerut: महज तीन घंटे में मेरठ की बेटी ने चॉक से बनाई CM योगी की शानदार पेंटिंग, देखते ही लोगों ने कहा 'वाह'