Agneepath Scheme Protest effect: यात्रीगण ध्यान दें! पूर्वोत्तर रेलवे की 12 गाड़ियां 1 दिन के लिए निरस्त
अग्नीपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत देश में कई इलाकों में विरोध हो रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन का असर देखने को मिल रहा है. जिसमें गोरखपुर, बलिया समेत कई स्टेशन शामिल हैं.
Agneepath Scheme Protest: अग्नीपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत देश में कई इलाकों में विरोध हो रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन का असर देखने को मिल रहा है. जिसमें गोरखपुर, बलिया समेत कई स्टेशन शामिल हैं. इसी के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र की 12 गाड़ियों को किया एक दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है. उपद्रव को देखते हुए दो ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, आंदोलन को देखते हुए 15 गाड़ियां नियंत्रित की गई हैं.
आंदोलन को देखते हुए हुआ ये चेंज-
- वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- बलिया से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- आजमगढ़ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- प्रयागराज रामबाग से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- मऊ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- मसरख से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 वाराणसी सिटी-बलिया विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त
- बनारस से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस निरस्त
भारत से नेपाल जाना हुआ और भी आसान, 21 जून से IRCTC चला रही खास Train
इन दो ट्रेन गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेट-
- गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया
- गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष अनारक्षित गाड़ी पनियहवा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया
15 गाड़ियां की गई नियंत्रित, जानिए कब से कब तक -
- 22412 नई दिल्ली- नाहरलगून एक्सप्रेस छपरा 07.29
- 15159 छपरा- दुर्ग एक्सप्रेस छपरा 07.10
- 15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस औड़िहार 07.29
- 12562 नई दिल्ली- जयनगर एक्सप्रेस बनारस 07.37
- 15084 फर्रूखाबाद- छपरा एक्सप्रेस रसड़ा 06.52
- 05096 गोरखपुर- नरकटियागंज विशेष गाड़ी पिपराइच 07.40
- 02564 नई दिल्ली- दरभंगा विशेष गाड़ी गोरखपुर 07.40
- 15708 अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस सहजनवा 07.40
- 12554 नई दिल्ली- सहरसा एक्सप्रेस मसकनवा 07.40
- 15274 आनन्द विहार टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस मनकापुर 07.40
- 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोण्डा 07.40
- 19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा कचहरी 07.40
- 15530 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा एक्सप्रेस सीतापुर सिटी 07.40
- 14674 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ 07.40
- 13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस बलिया 08.50
WATCH LIVE TV