लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले के बीच आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमएआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने फिर से भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो सियासी बवाल मचा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडियो पर डाला वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार देर रात करीब 10 बजे अपने एक भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो कैप्शन में लिखा है- नौजवानों, हमारी बाबरी मस्जिद छीनी गई. हमने एक बाबरी मस्जिद खो दी, अब दूसरी मस्जिद खोने नहीं देंगे...।'


नौजवानों बाबरी मस्जिद को याद रखो
इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी साफ तौर से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि नौजवानों याद रखो, बाबरी को याद रखो, बाबरी को हमसे छीन लिया गया, उसी तरीके से कोशिशें की जा रही है.  ज्ञानवापी को बाबरी मस्जिद की तरह छीन लिया जाए, उन्होंने कहा कि कोशिश हो रही है कि उसी तरह से मथुरा की टीली वाली मस्जिद, ईदगाह को छीन लिया जाए, मुंबई की हाजी अली की दरगाह को छीन लिया जाए, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे' 


बरेली में बड़ा सड़क हादसा: एंबुलेंस और डीसीएम में जोरदार टक्कर, सात लोगों की मौके पर मौत


नहीं खोएंगे दूसरी मस्जिद
हमने धोखे के कारण बाबरी मस्जिद खोई. सुप्रीम कोर्ट से वादे के बावजूद मस्जिद शहीद हुई. अब हम दूसरी मस्जिद नहीं खोने देंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी. हम बीजेपी और संघ से कहना चाह रहे हैं कि हम एक मस्जिद खो चुके हैं दूसरे नहीं खोएंगे.


आज की ताजा खबर : यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 31 मई के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV