लखीमपुर खीरी पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने के लिए आशीष मिश्रा के उपस्थित नहीं होने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, मेरे बेटे को कल पुलिस की नोटिस मिली थी. आज उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह कल पुलिस के सामने पेश होगा.
Trending Photos
लखनऊ: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत के मामले में चर्चा में आए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे. वह योगी आदित्यनाथ के साथ अवध क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की होने वाली मीटिंग में शामिल होने राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. वह लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उन पर सवालों का बौछार कर दिया. विपक्ष के इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके मांगने से क्या होता है, सब कुछ जनता तय करेगी.
वहीं बेटे आशीष मिश्रा के नेपाल भाग जाने के सवाल पर अजय मिश्रा टेनी ने कहा, ''मेरा बेटा कहीं नहीं गया. वह शहपुरा में अपनी कोठी में है. आपको विश्वास नहीं है तो लखीमपुर चलो, और देख लो.'' उनके केंद्र में नेता होने की वजह से बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा, यह भाजपा है, यहां पर कोई बड़ा नहीं है. जितने बड़े पद पर मैं हूं, अगर दूसरे राजनीतिक दल का नेता होता तो उसके बेटे के खिलाफ केस नहीं दर्ज होता. मेरे बेटे पर केस भी दर्ज है और अगर वह दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
आशीष मिश्रा के पास कल सुबह 11 बजे तक का समय, पुलिस बोली- पेश हों वरना होगी आगे की कार्रवाई
लखीमपुर खीरी पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने के लिए आशीष मिश्रा के उपस्थित नहीं होने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, मेरे बेटे को कल पुलिस की नोटिस मिली थी. आज उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह कल पुलिस के सामने पेश होगा और अपना बयान दर्ज कराएगा, अपने निर्दोष होने संबंधी साक्ष्य प्रस्तुत करेगा. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है. भाजपा की सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करती है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी.
उधर लखीमपुर खीरी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को उपद्रव व हिंसा के मामले में आरोपित मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा के घर पर शुक्रवार को समन का दूसरा पत्र चस्पा किया है. इसमें उन पर लगे आरोपों और जिन धाराओं में केस दर्ज है सबका जिक्र है. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि यदि आशीष मिश्रा कल सुबह 11 बजे लखीमपुर खीरी पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने उपस्थित नहीं होतो, तो उनके विरुद्ध न्याय सम्मत कार्रवाई की जाएगी. यदि आशीष मिश्रा कल लखीमपुर खीरी पुलिस लाइंस में पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो सकता है.
WATCH LIVE TV