अखिलेश यादव ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर तंज करते हुए दी बधाई, जानें क्या कहा
Akhilesh Yadav on Yogi 2.0: योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई से साथ नसीहत भी दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (25 मार्च) को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, योगी कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम समेत 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 18 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई से साथ नसीहत भी दी है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा,"नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए."
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अखिलेश
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को खुद फोन कर आमंत्रित किया था, लेकिन तीनों ही कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इनके अलावा भी सभी बड़े विपक्षी नेताओं को न्योता दिया गया था. हालांकि, विपक्ष का कोई भी बड़ा चेहरा नजर नहीं आया.
ये भी पढ़ें- UPTET 2021 Result: आज आ सकता है यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट!ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक
शपथ ग्रहण से पहले इटावा निकले अखिलेश
जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिलने से पहले ही अखिलेश यादव इटावा के लिए निकल गए. हालांकि, अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में उन्हें बुलाया जाएगा. अगर उन्हें न्योता मिलेगा, तो भी वह नहीं जाएंगे.
2017 में अखिलेश हुए थे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल
हालांकि, 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी, तो अखिलेश यादव सपा संरक्षक व पिता मुलायम सिंह यादव के साथ समारोह में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- योगी के राजतिलक पर PM मोदी ने गले में डाला UP का गमछा, शपथ ग्रहण में दिखा देसी अंदाज
WATCH LIVE TV