उन्नाव: यूपी एमएलसी चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव ने कई नेताओं को किया निष्कासित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1144624

उन्नाव: यूपी एमएलसी चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव ने कई नेताओं को किया निष्कासित

समाजवादी पार्टी ने असोहा ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव, औरास ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह, गंज मुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल, बांगरमऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन लाल दिवाकर पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया है.

उन्नाव: यूपी एमएलसी चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव ने कई नेताओं को किया निष्कासित

उन्नाव: यूपी एमएलसी चुनाव 2022 (UP MLC elections 2022 ) से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी का विरोध करने पर उन्नाव के कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सपा ने दो ब्लॉक प्रमुख और दो ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के कई नेताओं पर कार्रवाई की गई है. 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ तस्वीरें हुई थीं वायरल 
समाजवादी पार्टी ने असोहा ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव, औरास ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह, गंज मुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल, बांगरमऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन लाल दिवाकर पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया है. जानकारी के मुताबिक ब्लाक प्रमुख, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधियों की फोटो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ वायरल हुई थी. जिसके बाद पार्टी द्वारा कार्रवाई की गई है.

कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव 
बता दें कि विधान परिषद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार कम से कम 30 साल का होना चाहिए. विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है. एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं. इसके अलावा एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं.

यूपी विधान परिषद के 100 में 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. 36 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. दस मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. वहीं, 8-8 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news