Yogi 2.0: योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को खुद फोन कर आमंत्रित किया था.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ताजपोशी हो गई है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. योगी सरकार में कुल 52 मंत्री शपथ ले रहे हैं. इनमें 18 कैबिनेट मिनिस्टर, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री के लिए की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. हालांकि, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव समेत विपक्ष से कोई भी चेहरा नजर नहीं आया. हालांकि, अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
योगी आदित्यनाथ ने फोन कर दिया था न्योता
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को खुद फोन कर आमंत्रित किया था. जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिलने से पहले ही अखिलेश यादव इटावा के लिए निकल गए. ऐसे में उनके कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. हालांकि, अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में उन्हें बुलाया जाएगा. अगर उन्हें न्योता मिलेगा, तो भी वह नहीं जाएंगे. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा जा रहा है कि वो भी इस कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं. वहीं, बसपा सुप्रीमो के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना कम लग रही है.
अखिलेश के ना आने पर मनोज तिवारी ने कसा तंज
वहीं, अखिलेश के ना आने पर भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा नेता मनोज तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ये कह दीजिएगा कि आप कहीं ट्रैफिक में फंस गए थे. ये मत कहिएगा कि आप आना नहीं चाहते थे क्योंकि ऐसे में लोकतंत्र का अनादर होगा, जो ठीक नहीं है.
योगी सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बने हैं. इसके अलावा सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य को जगह मिली है. वहीं, दिनेश शर्मा को इस बार जगह नहीं मिली है.
किसको मिली जगह
सुरेश कुमार खन्ना
सूर्य प्रताप शाही
स्वतंत्र देव सिंह
बेबी रानी मौर्य
लक्ष्मी नारायण चौधरी
जयवीर सिंह
धर्मपाल सिंह
नंद कुमार गुप्ता नंदी
भूपेंद्र चौधरी
अनिल राजभर
जितिन प्रसाद
राकेश सचान
अरविंद कुमार शर्मा
योगेंद्र उपाध्याय
आशीष पटेल
संजय निषाद
ये बने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
नितिन अग्रवाल
संदीप सिंह
कपिल देव अग्रवाल
गुलाब देवी
गिरीश यादव
धर्मवीर प्रजापति
असीम अरुण
दयाशंकर सिंह
नरेंद्र सिंह
दिनेश प्रताप सिंह
दयाशंकर मिश्रा दयालु
WATCH LIVE TV