सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple) व उनकी एक बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दोनों का घर पर ही उपचार शुरू हो गया है.
Trending Photos
लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple) व उनकी एक बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दोनों का घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी कोविड पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.
डिंपल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,"मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं."
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
सामने आए 21 नए मामले
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. वहीं, अब तक 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
Sapna Choudhary की बढ़ीं मुश्किलें, लखनऊ में दर्ज हुआ था केस, जमानत अर्जी भी खारिज
एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 216
प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 216 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 01 लाख 84 हजार 494 सैंपल की जांच की गई. कल प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत रही. जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.88 प्रतिशत है. वहीं, रेट 98.6% है. आज 39 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
सीएम योगी ने कहा कि 18 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है. यहां 06 करोड़ 56 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. 12 करोड़ 31 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 83.55 फीसदी को पहली और 44.54 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
ग्रेटर नोएडा:डाक्टर ने पत्नी संग जहर खाकर की आत्महत्या,सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें
WATCH LIVE TV