न अंग्रेजों का संडे और न मुगलकाल का शुक्रवार, उलेमाओं ने यूपी में इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की रखी मांग
Madarsa Week off: ऑल इंडिया उलेमाओं ने यूपी में बजरंगबली के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की रखी मांग.
Madarsa Week off: यूपी के मदरसों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश (Weekly Holiday) खत्म कर मंगलवार को करने की मांग की है. एक बार फिर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार को साप्तहिक अवकाश करने की मांग की है. इस संबंध में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता शफाअत हुसैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र भेजा है. इससे पहले शुक्रवार की जगह रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखे जाने का प्रस्ताव विचाराधीन था, ताकि सभी स्कूलों में एकरूपता रहे.
शुक्रवार और रविवार, गुलामी के प्रतीक
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता शफाअत हुसैन ने अपनी मांग के पीछे का तर्क दिया है कि शुक्रवार हो या रविवार, (Friday or Sunday) दोनों ही गुलामी के प्रतीक हैं. शफाअत हुसैन ने बताया कि देश में राज करने वालों ने अपने धर्मों को महत्व देते हुए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की. मुगल काल के शासकों ने शुक्रवार को अवकाश घोषित किया, वहीं जब अंग्रेज आए तो उन्होंने शुक्रवार के बजाय रविवार को छुट्टी कर दी.
1986 में रविवार को मिली थी साप्ताहिक अवकाश की मान्यता
शफाअत हुसैन ने कहा कि इस समय सनातन सोच वाली सरकार है. ऐसे में उसी के अनुरूप छुट्टी होनी चाहिए. इसलिए यूपी के मदरसों में शुक्रवार और रविवार की जगह मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए. वहीं, जुमे की नमाज के लिए अलग से अलग से छुट्टी की बात की गई है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (ISO) के मुताबिक, रविवार का दिन सप्ताह का आखिरी दिन होता है. इस दिन छुट्टी रहती है. इसको 1986 में मान्यता मिली थी.
WATCH: खतरे में एशिया का सबसे बड़ा रोपवे, भूधंसाव से जोशीमठ-औली रोपवे के प्लेटफॉर्म में आईं दरारें