मोहमद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी(Allahabad University) के सबसे बड़े और नामी हॉलैंड हॉल (Holland hall hostel) में रह रहे अवैध रूप से पुराने छात्रों को से हॉल के कमरों को शनिवार को खाली कराया गया. कमरा खाली करवाने को कुछ छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. छात्रों ने ऑपरेशन वाश आउट का जमकर विरोध किया. छात्रों को उग्र देख इलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात करवा दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सियासत से संन्यास पर ब्रजभूषण शरण ने 10 साल पहले अमित शाह की कही बात दिलाई याद, पहलवानों पर किया पलटवार


ऑपरेशन वाश आउट का विरोध 
मिली जानकरी के मुताबिक इलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉस्टल को एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. ट्रस्ट अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हॉस्टल में करीब 18 पुराने छात्र और 8 नए छात्र पंजीकृत कराकर रह रहे हैं. इसके अलावा अधिकारीयों ने बताया कि इस हॉस्टल में 200 कमरे हैं. लेकिन, इन कमरों में 300 से भी ज्यादा छात्र अवैध तरीके से रह रहे हैं. इसके कारण अन्य छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसी को लेकर ऑपरेशन वाश आउट के तहत सभी अवैध रूप से रह रहे छात्रों से कमरे खाली करवाए गए हैं. 


भारी पुलिस बल तैनात 
हॉस्टल के कमरों को छात्रों से खाली करवाने के लिए ट्रस्ट द्वारा हॉस्टल वाश आउट कराने की कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान कुछ छात्र इस चीज का विरोध करने लगे, जिसको देखते हुए  बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और आर ए एफ को तैनात किया गया . छात्रों का विरोध देखते हुए पुलिस बल ने लगभग आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है. 


WATCH: कड़े कानून के बावजूद क्यों काबू में नहीं आ रहा 'लव जिहाद का जल्लाद', देखें क्या कहते हैं नेता और धर्मगुरु