Amroha CBSE 12th result: अमरोहा में कशिश यादव ने किया टॉप, बताया कितने घंटे पढ़ना है जरूरी
अमरोहा जनपद में सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली कशिश यादव का कहना है कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है. इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता का राज भी बताया.
विनीत अग्रवाल/अमरोहा: अमरोहा की कशिश यादव ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में टॉप किया है. कशिश राधा आरके पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा हैं. सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रा के साथ ही बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया है. उनके स्कूल के सभी स्टाफ ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी है , छात्रा कशिश यादव ने कहा कि उसने दिन में 10 घंटे पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है. साथ ही उसने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है. छात्रा कशिश यादव ने यह भी बताया कि वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती है. जी मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई की. इसके अलावा उनकी सफलता का राज उनकी निरंतरता है.
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
cbse.nic.in
cbse.gov.in
results.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocker.gov.in