BJP नेता के पालतू कुत्ते का पैर ही काट डाला, Pet Dog के साथ हैवानियत पर मचा कोहराम
Animal Cruelty : उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता और अधिवक्ता के पालतू कुत्ते का पैर किसी धारदार हथियार से काटा गया
कुत्ते द्वारा इंसान को बेरहमी से काटने के तो तमाम मामले सामने आए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी नेता और पेशे से वकील प्रीति वार्ष्णेय के पालतू कुत्ते का किसी अनजान शख्स ने पैर ही काट डाले. प्रीति अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के गांधी नगर की निवासी हैं, जिनके पेट डॉग्स के किसी ने पैर किसी धारदार हधियार से काट डाले. पुलिस भी पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़े इस केस की जांच में जुटी है.
भाजपा नेत्री प्रीति वार्ष्णेय का कहना है कि उनका डेढ़ साल का पालतू कुत्ता शेरू मोहल्ले में रोज बाहर घूमने जाता है. 29 अक्टूबर को वो अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के दो दिन बाद जब वह लौटकर आया तो उसका एक पैर कटा था. भाजपा नेत्री ने गांधी पार्क थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.मामले पर सीओ शिव प्रताप सिंह ने कहा कि प्रीति वार्ष्णेय एडवोकेट हैं. उन्होंने एक मुकदमा दर्ज कराया है कि उनका पालतू कुत्ता शेरू घर के पास से गायब हो गया था.
31 अक्टूबर 2022 को जब कुत्ता अपने आप घर पर आया तो देखा कि उसका आगे का पैर जड़ से कटा हुआ था. इस पर उन्होंने केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है. पुलिस तहकीकात के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि पैर किसने काटा है.
पशु अधिकार समर्थक पीपल फॉर एनीमल ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. उसने एनीमल क्रूएलिटी से जुड़े इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, पशु क्रूरता कानून के तहत ऐसे मामलों मे भारी जुर्माने के साथ 3 साल तक की जेल हो सकती है.
5 लाख को लालच में सीओ बन गया सिपाही, देखिए रिश्वत लेने का क्या हुआ अंजाम