अपर्णा यादव ने नेता जी से पूछकर ही बीजेपी में जाने का फैसला किया होगा, बोले मुलायम के समधी हरिओम
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: अर्पणा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह के ससुर हरिओम यादव का बयान सामने आया है. सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव ने अपर्णा यादव ने बीजेपी में जाने का फैसला नेता मुलायम सिंह यादव की सहमति से ही लिया होगा. उन्होंने मीडिया से बात करते वक्त सपा के राष्ट्रीय स्तर पर भी तीखे आरोप भी जड़े.
प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की वोटिंग के कुछ दिन ही शेष हैं. इस बीच शियासी घमासान जारी है. यूपी में सत्तारूठ पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के नेताओं का दल बदल जारी है. अभी हाल ही में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (mulayam Singh yadav) के समधी और फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव (Hariom yadav) ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब सपा के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह के ससुर हरिओम यादव ने लगाए आरोप
अर्पणा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह के ससुर हरिओम यादव का बयान आया है. सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव ने खुद का और अपर्णा यादव का बीजेपी शामिल होने के फैसला को सही बताया है. उनका कहना है कि अपर्णा यादव ने बीजेपी में जाने का फैसला नेता मुलायम सिंह यादव की सहमति से ही लिया होगा. उन्होंने मीडिया से बात करते वक्त सपा के राष्ट्रीय स्तर पर भी तीखे आरोप भी जड़े.
अखिलेश की दम पर नहीं बनेगी सरकार
अखिलेश की दम पर सरकार नहीं बनेगी, कार्यकर्ता और नेताओं से बनकर सरकार बनती है. अति घमंड हैं ये घमंड में चूर हैं. जनाधार को नहीं समझ रहे. सपा फिरोजाबाद से साफ हो गई है. 100 से नीचे सीटें आएंगी सपा साफ हो रही है.
अपर्णा ने किया साहस
अपर्णा ने साहस कर सही निर्णय लिया है और बिना नेता जी के सहमति के वह बीजेपी में नहीं जा सकती. इससे साबित होता है कि नेताजी कहीं न कहीं अखिलेश के निर्णय से दुखी हैं.
UP Election 2022: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बस सीट पर फैसला होना बाकी!
WATCH LIVE TV