Trending Photos
जब्बार सिंह/दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata party) ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट चुनाव के पहले फेस के लिए जारी की गई है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, समेत कई नेताओं का नाम शामिल है. इस लिस्ट में बीजेपी सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम शामिल नहीं है.
UP Election 2022: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बस सीट पर फैसला होना बाकी!
पहले फेस के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीएम योगी आदित्यनाथ राधा मोहन सिंह मुख्तार अब्बास नकवी स्मृति ईरानी केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा संजीव बालियान जसवंत सैनी हेमा मालिनी अशोक कटारिया, जनरल वीके सिंह चौधरी भूपेंद्र सिंह बीएल वर्मा राजवीर सिंह एसपी सिंह बघेल साध्वी निरंजन ज्योति, रजनीकांत माहेश्वरी मोहित बेनीवाल धर्मेंद्र कश्यप भोला सिंह खटीक
देखें पूरी लिस्ट
इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संजीव बालयान, जसवंत सैनी, सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और चौधरी भूपेंद्र सिंह, राजवीर सिंह 'राजू भईया', एसपी सिंह बघेल भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
यूपी में 7 चरण में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
WATCH LIVE TV