New Bhojpuri Song: दशहरा के मेले में खो गई अरविंद अकेला कल्लू की 'मेहरारू', पंडाल में ही लगे रोने
Advertisement

New Bhojpuri Song: दशहरा के मेले में खो गई अरविंद अकेला कल्लू की 'मेहरारू', पंडाल में ही लगे रोने

Arvind Akela Kallu And Antra Singh Priyanka New Song: 'भूक भूक बरे मरकरी हो' भोजपुरी गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अनिशा पांडे दिख रही हैं. कल्लू की पत्नी दशहरा के मेले में अपने दोनों बच्चों के साथ 'भूला' जाती हैं.

New Bhojpuri Song: दशहरा के मेले में खो गई अरविंद अकेला कल्लू की 'मेहरारू', पंडाल में ही लगे रोने

Arvind Akela Kallu And Antra Singh Priyanka Dussehra Mela 2022 Bhojpuri Song:भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का नया भोजपुरी दशहरा मेला सॉन्ग (Dussehra Mela 2022 Bhojpuri Song) 'भूक भूक बरे मरकरी हो' (Bhuk Bhuk Bare Mercury Ho) रिलीज हो गया है. 'भूक भूक बरे मरकरी हो' गाने में कल्लू के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अनिशा पांडे (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं. भोजपुरी दशहरा मेला सॉन्ग को आदि शक्ति भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कल्लू और प्रियंका का यह गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है.  

'भूक भूक बरे मरकरी हो' भोजपुरी गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अनिशा पांडे दिख रही होती हैं. कल्लू की पत्नी दशहरा के मेले में अपने दोनों बच्चों के साथ 'भूला' जाती हैं. अनीशा पांडे कल्लू से कहती हैं..'कहां बानी जी..देखी ना भूला गईन बानी...कल्लू पूछते हैं तू कहां बाड़ू? उनकी पत्नी बताती हैं... 'आरे ओकरे नू खाड़े बानी जहां भूक भूक बरे मरकरी हो...जल्दी से आ जा हमार हरी हो..'

Devi Geet 2022: खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का नया भोजपुरी देवी गीत 'दुआरी अइली ए माई' रिलीज

कल्लू बोलते हैं.. 'अरे ओईजे बानी हमार परी हो जहां भूक भूक बरे मरकरी हो. इसके बाद कल्लू की पत्नी पूछ-ताछ डेक्स पर पहुंचती हैं और बताती हैं 'संगई में गईनी जा श्रृंगार के दुकान में ईहा के लगईले रहनी ईयरफोन कान में...' 

'भूक भूक बरे मरकरी हो' गाने की लिरिक्स को यादव लल्लू ने लिखा है. म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. सुशांत सिंह और कुमार चंदन के निर्देशन में यह गाना बना है. मनोज मिश्रा ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है. 

VIRAL VIDEO: 'माई के चुनरिया उड़ता' भोजपुरी देवी गीत पर लाल साड़ी में भाभी दिखीं मग्न, वीडियो हो रहा वायरल

 

Trending news