हस्तरेखा शास्त्र: क्या आपने कभी अपना हाथ ध्यान से देखा है? कैसे हथेली पर बनी एक लकीर घूम कर दूसरे से जाकर मिल जाती है. दरअसल, ये लकीरें आपके बारे में बहुत कुछ बताती हैं. कहा जाता है कि इन लाइनों में आपकी किस्मत छुपी होती है. हस्तरेखा शास्त्र का ज्ञान रखने वाले आपके बारे में इतना कुछ बता जाते हैं, जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होता. आइए जानते हैं क्या कहती हैं आपकी हथेली की लकीरें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Palmistry: हाथ की इन रेखाओं से चलता है पता कि आपको जीवन में प्यार मिलेगा या नहीं...


'क्या कहती हैं आपकी लकीरें' सीरीज़ के इस भाग में आज हम आपके विदेश यात्रा के योग के बारे में बात करेंगे. अगर आपके हाथ में ऐसी रेखाएं हैं, तो आपके भाग्य में भी विदेश यात्रा लिखी है. जानें कौन सी हैं वह लकीरें-


1. अगर कोई लकीर जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को पार करे और चंद्र पर्वत तक पहुंचे तो जातक के भाग्य में विदेश यात्रा लिखी है. 


2. अगर आपकी हथेली में बुध पर्वत से निकलकर कोई रेखा अनामिका तक आती है तो विदेश यात्रा की संभावनाएं होती हैं.


Palmistry: अपने पूरे जीवन के बारे में जानना है, तो इन 4 रेखाओं पर दें ध्यान


3. अगर आपकी हथेली में यात्रा रेखा स्पष्ट तौर पर दिख रही है और गहरी भी है तो विदेश में व्यापार करने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा, धन प्राप्ति की भी संभावनाएं होती हैं.


4. वहीं, अगर चंद्र पर्वत के पास बनने वाली आड़ी-तिरछी लाइनें चंद्र पर्वत को काटकर भाग्य रेखा से मिलें तो विदेश यात्रा का सुख प्राप्त हो सकता है.


5. अगर चंद्र पर्वत के पास त्रिभुज का निशान बना हो, तो भी शुभ माना जाता है. 


WATCH LIVE TV