विशाल सिंह/प्रयागराज: प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ हत्या मामले में बड़ी आतंकी धमकी मिली है. कुख्यात आतंकी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर कहा अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लिया जाएगा. इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. बता दें, गैंगस्टर से माफिया और फिर राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की बीते हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Rain Alert: यूपी में बदला मौसम, 23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज का मौसम अपडेट


अल-कायदा ने दी धमकी


आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर कहा कि अतीक और अशरफ हत्याकांड का बदला लेंगे. कुख्यात आतंकी संगठन की इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं.


अतीक अहमद-अशरफ मामले में बड़ा खुलासा
अतीक अशरफ हत्याकाण्ड की जगह पर ही दो मददगार मौजूद थे. शूटर्स को लगातार इंस्ट्रक्शन दे रहे थे. एसआइटी को दोनों की तलाश है. SIT जांच के दौरान शूटर्स के दोनों साथियों के घटनास्थल के आसपास मौजूदगी के सबूत मिले हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है कि माफिया भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले तीनों शूटरों के साथ दो मददगार भी मौके पर ही मौजूद थे.


 ई रिक्शा से अतीक़-अशरफ की रेकी
पूछताछ में शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने दी जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज में रेलवे स्टेशन और खुल्दाबाद थाने के बीच स्थित एक होटल में ठहरे थे. तीनों ने प्लान के मुताबिक अपना-अपना सिम मोबाइल से निकाल कर फेंक दिया था. हत्या के बाद तीनों शूटरों को होटल पहुंचकर अपना सामान लेकर  फरार होना था. शूटरों ने बताया कि वो ई रिक्शा से अतीक़ अशरफ की रेकी के लिए जाते थे.


तीनों आरोपियों से पूछताछ
अतीक और अशरफ  हत्याकांड मामले में आरोपियों से एसआईटी के अलावा एटीएस ने भी पूछताछ की. जिगाना पिस्टल को लेकर एटीएस ने तीनों आरोपियों से सवाल  पूछे.लेकिन आरोपियों ने लगातार sit और ats को गुमराह करने वाले बयान दिए. अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह ने एक और सनसनीखेज बयान दिया है. सनी ने पूछताछ में कहा कि उसने अतीक के बेटे असद को गोली मारते हुए देखा तो सोचा कि वह भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है. उसके मुताबिक उसने खुद को डॉन बनाने की सोची और अतीक की हत्या का प्लान बनाकर उसे मार दिया.


होटल से बिना सिम वाले दो मोबाइल फोन बरामद
अतीक और अशरफ की हत्याकांड मामले में आरोपियों की निशानदेही पर एसआईटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. रेलवे स्टेशन के पास मौजूद एक होटल से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दोनों ही फोन में सिम कार्ड नहीं है. दोनों मोबाइल की फॉरेंसिंग जांच कराई जाएगी और डाटा रिकवरी भी कराई जाएगी.


शेरे ए अतीक के 200 मेंबर एसआईटी की रडार पर
माफिया अतीक के बेटे असद ने शेरे ए अतीक के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप में प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर के करीब 200 युवक मेंबर थे. उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले ही ये व्हाट्सएप ग्रुप डिलीट किया गया था. एसआईटी इस जांच में जुटी है कि ये व्हाट्सएप ग्रुप उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले क्यों बंद हुआ?


आज भी हत्यारोपियों से पूछताछ करेगी एसआईटी
तीनों आरोपियों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की जाएगी. इसके बाद तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी. एसआईटी को अब तक की पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. शूटर्स से पूछताछ में आज कुछ नए खुलासे भी हो सकते हैं. एसआईटी अतीक और अशरफ की हत्या के मोटिव अब तक पता नहीं लगा पायी है. 23 अप्रैल की शाम 5 बजे तक एसआईटी हत्या आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या से पूछताछ करेगी. एसआईटी, एसआईटी टीम में एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ओमप्रकाश शामिल हैं.


कल भी की गई थी पूछताछ
हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य से  शुक्रवार को भी एटीएस ने की पूछताछ की थी. जिगाना पिस्टल को लेकर एटीएस ने तीनो आरोपियों से सवाल  पूछे. एटीएस ने आरोपियों से पूछा-विदेशी पिस्टल किसने उपलब्ध कराई, किसके इशारे पर अतीक और अशरफ की हत्या की, हत्याकांड में और कौन लोग मौके पर पहुंचे थे. तीन घंटे तक एटीएस की टीम ने तीनों से पूछताछ की. पहले तीनों से अलग अलग एटीएस ने की पूछताछ, बाद में तीनों को आमने सामने बैठाकर एटीएस ने पूछताछ की.


CBI स्पेशल कोर्ट ने तलब की सीबीआई से रिपोर्ट  
प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या का मामले में CBI स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई से रिपोर्ट  तलब की. कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल लाने का मामला में अतीक पर कारोबारी की पिटाई का आरोप लगा था. करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कराने का भी आरोप था. अतीक की मौत की जानकारी मीडिया से मिली-कोर्ट लिहाज़ा CBI इस संबंध में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दे. कोर्ट में CBI अतीक का डेथ सर्टिफिकेट पेश करेगी. मामले में कोर्ट में कोई भी गवाह हाजिर नहीं हुआ. उमर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था.,अगली सुनवाई 5 मई को CBI स्पेशल कोर्ट में होगी. बीते शनिवार गैंगस्टर से माफिया बने अतीक-अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आतंकी संगठन की यह धमकी वायरल हो रही है.


अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस के ऊपर पलटा ट्रक, छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल


Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीदें कार-बाइक,जानें किस रंग की गाड़ी आपके लिए रहेगी लकी