Atiq Ahmed son encounter live update : अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, प्रयागराज उमेशपाल हत्याकांड में था आरोपी
Atiq Ahmed son encounter live update : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, प्रयागराज हत्याकांड में दोनों आरोपी थे.
Atiq Ahmed son encounter live update : अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर (UP Police Encounter) में मारा गया, प्रयागराज हत्याकांड में था आरोपी. झांसी (Jhansi) में मुठभेड़ में मारा गया असद अहमद और प्रयागराज हत्याकांड (Prayagraj Shootout) का दूसरा शूटर गुलाम मोहम्मद. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. झांसी में यह एनकाउंटर ऐसे वक्त हुआ है, जब अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लाया गया है.
खबरों के मुताबिक, असद अहमद और गुलाम दोनों झासी से मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान जाने की फिराक में था. झांसी बड़ागांव थाना के पारीछा में डैम के पास ये एनकाउंटर हुआ है. दोनों मोटरसाइकिल से भागने की फिराक में थे. क्योंकि कार से वो टोल प्लाजा या मेन रोड से निकलते तो पहचान में आ जाते. यह पहली बार है कि अतीक अहमद के किसी परिवार के किसी सदस्य का एनकाउंटर हुआ है. माफिया अतीक अहमद पहले ही मान चुका है कि वो मिट्टी में मिल गया है. अब बस रगड़ा जा रहा है.
ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर असद के पास थी, गुलाम के पास वाल्थर पी-88 पिस्टल मिली है। यही हथियार उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल हुए थे.अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे. टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे.
27 फरवरी को ड्राइवर अरबाज का एनकाउंटर. 6 मार्च को उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर. 13 अप्रैल को असद मारा गया.13 अप्रैल को गुलाम मोहम्मद मारा गया. उधर, अतीक को जब कोर्टरूम में ये बात पता चली तो वो बुरी तरह रोने लगा, उसकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे. जबकि उसका भाई अशरफ भी इस घटनाक्रम को लेकर सन्न था. उधर, सीजेएम कोर्ट में सीएम योगी जिंदाबाद के नारे लगे. योगी-योगी के नारों के बीच कोर्ट की कार्यवाही में व्यवधान आया. कोर्ट परिसर में अशरफ भी इस माहौल के बीच रोने लगा.
असद अतीक अहमद के तीसरे नंबर का बेटा था और गुलाम मकसूदन का बेटा था. दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए दोनों. दोनों के पास विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां ने कहा कि उन्हें योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा था. आज उनकी आत्मा को शांति मिली है. लेकिन इंसाफ आज अधूरा है. जल्द ही अतीक अहमद को भी इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.
उमेश पाल हत्याकांड में असद अहमद और गुलाम दोनों मुख्य आरोपी थी और सीसीटीवी में दोनों का चेहरा साफ सामने आया था. पिछले डेढ़ महीने से दोनों फरार चल रहे थे. उमेश पाल की पत्नी और मां भी कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. लंबे समय से दोनों फरार चल रहे थे और पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल चल रहा था.
हालांकि अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. माना जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम भी यूपी एसटीएफ की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है. गुड्डू मुस्लिम को भी एसटीएफ ने घेरा. झांसी में चल रही है पुलिस कांबिंग.परीछा डैम के पास चल रही पुलिस का ये तलाशी अभियान.