Ayodhya Deepotsav: राम नगरी में आज पीएम नरेंद्र मोदी भव्य अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2022) का आगाज करेंगे. आज की शाम अयोध्या में राम की पौड़ी समेत अन्य घाट दीयों की रोशनी से जगमग हो उठेंगे..
Trending Photos
Ayodhya Deepotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर यानी आज यूपी के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) का दौरा करने वाले हैं. ऐसे में पीएम दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे. वहीं अब प्रधानमंत्री के रविवार को होने वाले अयोध्या दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी. राम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जाएंगे. वहीं पीएम श्री रामकथा पार्क में भगवान राम के राज्याभिषेक समारोह में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी अयोध्या में करीब 3 घंटे बिताएंगे. वह शाम 5 बजे से 8 बजे तक रामनगरी में रहेंगे.
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) ट्रस्ट के सदस्य पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी राम मंदिर में दर्शन और पूजन भी करेंगे. पीएम मोदी रामलला विराजमान के सामने 5 खास दीये जलाएंगे. यहां भगवान राम के आगे पीएम मोदी दीये जलाएंगे. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
23 अक्टूबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
3.45 बजे- आगमन,हेलीपैड,साकेत डिग्री कॉलेज
3.45 से 4.20 तक- प्रधानमंत्री आगमन,स्वागत अभिनन्दन-साकेत डिग्री कॉलेज
4.25 बजे- प्रस्थान, साकेत डिग्री कॉलेज
4.30 बजे- आगमन, श्रीरामजन्मभूमि,अयोध्या
4.30 से 5.10 तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीरामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा अर्चना/श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन ,निरीक्षण
5.10 बजे- प्रस्थान,श्रीरामजन्मभूमि से
5.15 से 5.45 बजे तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम राज्याभिषेक, श्रीरामकथा पार्क
5.45 बजे- आगमन,सरयू अतिथि गृह
6 बजे- आगमन,नया सरयू घाट
6. बजे से 6.10 तक- सरयू जी की आरती,नया घाट
6.15 बजे- आगमन, राम की पैड़ी,अयोध्या
6.15 से 6.55 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम
7 बजे से 7.15 तक- ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन- नया सरयू घाट
7.20 बजे- प्रस्थान, नया सरयू घाट
7.30 बजे -आगमन हवाई पट्टी, अयोध्या
7.30 से 7.35 बजे तक- प्रधानमंत्री की विदाई
सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
12.15 बजे- प्रस्थान,लखनऊ से
12.45 बजे- आगमन,हेलीपैड, रामकथा पार्क,अयोध्या
12.50 बजे- प्रस्थान हेलीपैड से अयोध्या स्थलीय निरीक्षण करते हुए
1.50 बजे- आगमन, सरयू अतिथि गृह, अयोध्या
3.05 बजे- आगमन,रामकथा पार्क,अयोध्या
3.05 बजे से 3.10 तक- शोभायात्रा का अवलोकन
3.10 से 3.20 तक- श्रीराम सीता व लक्ष्मण के स्वरूपों का अवतरण, व भरत मिलाप
3.20 से 3.35 तक- श्रीराम दरबार के साथ रामकथा पार्क में मुख्य कार्यक्रम/श्रीराम जानकी का वंदन पूजन
3.35 बजे- प्रस्थान, रामकथा पार्क से
3.45 बजे- आगमन,हेलीपैड,साकेत डिग्री कॉलेज
3.45 से 4.20 तक- प्रधानमंत्री आगमन,स्वागत अभिनन्दन-साकेत डिग्री कॉलेज
अयोध्या में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
शाम 4.55 बजे-प्रधानमंत्री श्री रामजन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा करेंगे.
शाम 5.05 बजे-प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण और दर्शन करेंगे.
बजे 5.40 बजे-श्री राम कथा पार्क में भगवान राम के राज्याभिषेक समारोह में हिस्सा लेंगे.
बजे 6.25 बजे-सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे.
बजे 6.40 बजे-प्रधानमंत्री राम की पैड़ी में दीपोत्सव में शामिल होंगे.
बजे 7.25 बजे-PM मोदी सरयू घाट पर हरे रंग की डिजिटल आतिशबाजी का जायजा लेंगे.
नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार
तीन दिवसीय दीपोत्सव 21 अक्टूबर से शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार भी अयोध्या में राम की पैड़ी और अन्य स्थानों पर 15 लाख दीये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी की है. अयोध्या में दीपोत्सव परंपरा की शुरुआत योगी की बीजेपी सरकार के साथ हुई थी. 2017 में 51,000 दीयों के साथ शुरुआत हुआ ये कार्यक्रम, 2019 में 4.10 लाख, 2020 में 6 लाख से अधिक और पिछले साल 9 लाख से अधिक हो गई. इस बार योगी सरकार 15 लाख दिये जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.
अयोध्या में जलेंगे 17 लाख मिट्टी के दीपक
गौरतलब हो कि इस साल दिवाली पर अयोध्या में 17 लाख मिट्टी के दीपक जलाएं जाएंगे. बीते साल यहां 9 लाख मिट्टी के दीपक जलाए गए थे. बात करें साल 2020 की तो अयोध्या में 5.84 लाख दीपक जलाए गए थे.
लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
कोरोना संकट के बाद इस साल होने जा रहे भव्य दीपोत्सव को देखते हुए देश और दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. दीपोत्सव से पहले ही शहर के प्रमुख होटल और धर्मशालाएं बुक हो गई हैं. दीपोत्सव की भव्यता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा समेत बुनियादी सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं.