अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में छठे दीपोत्सव में दीयों को जलता हुआ देख सकेंगे. जिसके लिए इस बार दीयों के साइज को बड़ा किया गया है. जिसके कारण इस बार 30 मिनट से भी अधिक समय इन दीयों को जलता देखा जा सकेगा.दरअसल पूर्व में 5 वर्षों से हो रही दीपोत्सव में जलाए जाने वाले दीयों में मात्र 30 ML तेल एक दीए में डाला जाता था. कम समय मे ही यह सभी दीए जलकर समाप्त हो जाते थे और आयोजन के बाद पहुंचने वाले लोग उस अद्भुद नजारें को देखने से वंचित रहते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20,000 से अधिक वालंटियर को किया जा रहा तैयार 
अयोध्या छठे दीपोत्सव को भव्य मनाए जाने की तैयारी शुरू हो चुका है. राम की पैड़ी पर इस बार 16 लाख से अधिक दीप जलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे 12 लाख से अधिक दीपों को जलाए जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सके. इसको लेकर अब राम की पैड़ी में दीयों को जुटाए जाने का क्रम भी शुरू हो गया है. अयोध्या सहित लखनऊ, गोंडा सहित अन्य जनपदों से लगभग 7 लाख से अधिक दीए राम की पैड़ी पर पहुंच चुका है. जिन्हें एक स्थान पर सुरक्षित रखा जा रहा है. इस बार दीपोत्सव में दीपो को लगाने और जलाने के लिए 20,000 से अधिक वालंटियर को तैयार किया जा रहा है. 


इस बार दीयों में डलेगा 49 ML तेल 
राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव इस बार अद्भुत नजारा दिखाई देगा, लेकिन इस बार जलने वाले यह दीये बेहद खास स्वरूप में तैयार किया गया है जो कि अधिक समय तक जलता हुआ दिखाई देगा. दीपोत्सव को लेकर निर्धारित किये गए वेंडर के मुताबिक पहले दीयों में 30 ML तेल डाला जाता था, लेकिन इस बार दीयों के साइज को बड़ा किया गया है और इस बार 40 ML तेल इन दीयों में डाला जाएगा. जोकि पिछली बार की अपेक्षा अधिक समय तक जलेंगे. दीयों को लाने व लगाने में कोइ प्राब्लम न हो इसलिए इस बार पहले से ही स्टोर किया जा रहा है. 


Ravan Ka Mandir: इस अनोखे मंदिर में लगते हैं लंकेश के जयकारे, साल में केवल एक बार खुलता है रावण का मंदिर