अखिलेश, सपा, राजभर और मीडिया पर ये क्या बोल गये आजम खान, दिया बड़ा सियासी संकेत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1278026

अखिलेश, सपा, राजभर और मीडिया पर ये क्या बोल गये आजम खान, दिया बड़ा सियासी संकेत

उत्तरप्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों बयानों के तीर खूब छोड़े जा रहे हैं. सपा के साथ ओमप्रकाश राजभर का सियासी तलाक हुआ नहीं कि आजम खान ने अपने बयानों से पॉलीटिकल पंडितों को हैरान कर दिया है. 

अखिलेश, सपा, राजभर और मीडिया पर ये क्या बोल गये आजम खान, दिया बड़ा सियासी संकेत

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने एक बार फिर कई बड़े बयान दिये हैं. उत्तर प्रदेश की सियासत में हर दिन बन रहे नये समीकरणों के बीच आजम खान ने सियासी मुद्दों पर बेबाकी से न सिर्फ अपनी बात रखी बल्कि सीधा और सपाट बोलने वाले आजम कुछ मामलों में चुटकी लेते नजर आये. 28 जुलाई को आजम खान की कांठ प्रकरण में कोर्ट में पेशी थी. इस सिलसिले में आजम मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए आए थे.  

खुद को मदारी बताया
आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए महंगाई के मुद्दे पर खुद को मदारी तक करार दे दिया. उनसे जब पूछा गया कि महंगाई के मुद्दे को सपा क्यों नहीं उठा रही है तो आजम खान ने कहा कि हर बात का ठेका समाजवादी पार्टी ने ही थोड़ी न ले रखा है. जब हम जीते ही नहीं तो  सिकंदर तो हुए नहीं बल्कि बंदर हो गये. उन्होंने कहा कि मैं कभी रामपुर, तो कभी मुंबई कर रहा हूं. मेरी हालत मदारी के बंदर जैसी हो गई है

राजभर को ''गली का नेता'' बताया
इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजभर के लिए ''एक गली के नेता'' जैसे शब्द शब्द का इस्तेमाल किया. 

बोले नहीं हूं ''भविष्य वक्ता नहीं हूं''
मीडिया वालों ने जब आजम खान से पूछा कि कब तक राहत मिल सकती है. इस पर उनका कहना था कि ''भविष्यवाणी मुझे आती नहीं. आसमान से आदेश नहीं आया. जमीन पर रहते हैं और अभी जमीन वालों का आदेश मान रहा हूं.'' 

यह भी देखें: Azam khan statement: सपा, अखिलेश और राजभर पर ये क्या बोल गए आजम खान, दिया बड़ा सियासी संकेत

अखिलेश, राजभर और शिवपाल पर क्या कहा
मैं देखता ही नहीं हूं. चश्मा लगा हुआ है. अंधा हूं. जुबान नहीं है. गूंगा हूं. मैं सीनियर कार्यकर्ता हूं. लीडर बहुत बड़ी चीज है. विपक्ष में कोई लीडर होता ही नहीं है. ओमप्रकाश राजभर के पार्टी से अलग होने पर मनाने को लेकर जब उनसे ये पूछा गया की क्या आप राजभर से बात करेंगे. इस पर उनका कहना है की वह बड़े नेता हैं. वह मुख्यमंत्री भी बना रहे थे , सरकार भी बना रहे थे. हमने तो कभी नही कहा हम सरकार बना रहे है मुख्यमंत्री बना रहे हैं. वह बेकार मुख्यमंत्री बना रहे हैं, उन्होंने तो प्रधानमंत्री बनाया है , पहले खुद को तो बना लें फिर किसी को बनाएं. 2024 में राजभर के जाने से सपा पर पड़ने वाले असर पर उन्होंने कहा कि ऐसे असर पड़ते तो हर गली का नेता पार्टी खत्म कर जाता. सपा इतनी कमजोर भी नहीं है. यहां से जो गया वह गया. 

fallback

ओवैसी के बयान से किनारा
ओवैसी के कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान के लिए में तो जिम्मेदार नहीं हूं. 

ममता के मंत्री एक्शन कुछ भी बोलने से इनकार
पश्चिम बंगाल में ईडी की रेड में कैश बरामद होने पर उनका कहना है की अंधा हूं, कुछ दिखा ही नहीं लेकिन सूरदास नही हूं, बचपन से अंधा नही हूं. हालत से अंधा हूं. 

यह भी पढ़ेंAkhilesh-Rajbhar alliance break: अखिलेश और ओपी राजभर का पॉलीटिकल हनीमून खत्म, ये हैं सियासी तलाक की पांच वजह

बोले महंगाई नहीं खुशहाली है
देश में मंहगाई पर उनका कहना है की कहा है ''महंगाई खुशहाली खुशहाली है. आमदनी ज्यादा है तो महंगाई से फर्क नहीं पड़ता, जहां क्लर्क का वेतन दो लाख हो वहां महंगाई''   

 

क्रास वोटिंग करने वालों का नाम बताओ
राष्ट्रपति चुनाव में सपा के विधायको की वोटिंग पर आजम खान बोले जिसने भी आपको बताया, उसका नाम बताओ पहले, उसको पार्टी से निकालूंगा.

सीमेंट से थमेगी सपा में फूट
वहीं मीडिया ने उनसे सपा में पड़ रही फूट के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा ''भईया सीमेंट लाकर दो ना बढ़िया वाला , आप जैसे शुभचिंतक कहां मिलेंगे हमें.''

लुलु का नाम बदलने की मांग
आजम खान के लुलु वाले बयान पर काफी कार्टून और मीम बने थे. इस पर उन्होंने कहा कि कि उसने मॉल बनाया नमाजी भी वही लाया विवाद भी उसने ही खड़ा किया. उसे इसका नाम बदलना चाहिए लेकिन वह नाम नहीं बदलेगा क्योंकि वह कमा रहा है. 

भविष्य की रणनीति पर क्या कहा
जब मीडिया ने आजम खान से पूछा कि 2024 की क्या तैयारी है तो उन्होंने कहा कि साहब लंगोटे सिलने दी है काफी महंगी सिल रही है.

मीडिया पर भी बिगड़े बोल
जब आजम खान को लगा की उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया बोल दिया है तो उन्होंने इशारा करते हुए कहा यदि आज कड़वा दिखाया तो फिर आगे से बात नहीं होगी.

UP BJP President: स्वतंत्र देव सिंह के बाद ये हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नए दावेदार?

Trending news