रमेश चंद्र मौर्य/भदोही: फर्ज कीजिए जिस बैंक में आप अपनी गाढ़ी कमाई को मुश्किल वक्त में काम आने के लिए बचा कर रखते हैं, उसके एक दिन फर्जी होने की खबर मिले तो क्या होगा? अब तक आपने फर्जी कर्मचारी, बैंक मैनेजर बनकर ठगी की खबरें खूब सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन यूपी के भदोही जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मैनेजिंग डायरेक्टर से चपरासी तक सब फर्जी था, ये गैंग लगातर ठगी को अंजाम दे रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
भदोही में पुलिस ने यह एक ऐसे गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से भदोही सहित आसपास के कई जिलों में फर्जी बैंक की शाखाओं का संचालन कर रहे थे. लोगों की मेहनत की करोड़ों रुपए लेकर यह गैंग चंपत हो गया था. खुद को मैनेजिंग डायरेक्टर बताकर ये लोगों को ज्यादा रिटर्न का भरोसा देकर फर्जी बैंक की शाखाओं में पैसा जमा कराते थे. भदोही में भी सैकड़ों लोगों ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. 


पैसा लेकर हो जाते थे नौ दो ग्यारह
भदोही जिले में पुलिस ने ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा किया है जो बगैर स्वीकृति के फर्जी बैंक शाखाओं का संचालन भदोही समेत कई जिलों में कर रहा था. लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का भरोसा दिया जाता था, जब इन फर्जी शाखाओं में हजारों लोगों का रुपए जमा होता था तो यह शाखा को बंद कर गायब हो जाते थे. बीएसएम जे क्वासी बैंक निधि के नाम से यह कंपनी संचालित की जा रही थीं.


देवर-भाभी के बीच अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, मारने के लिए रची खौफनाक साजिश


जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा 
पुलिस ने जांच के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट ऑफेंस से जब इस कंपनी के विषय में जानकारी चाही तो पता लगा कि यह पूरी तरह फर्जी है और फर्जी तरीके से बैंक का संचालन किया जा रहा था. पुलिस को जांच में पता लगा है कि भदोही, मिर्जापुर सोनभद्र में करीब 38 शाखाएं इस फर्जी बैंक की खोली गई, जिसमें 17 शाखाएं बंद की गई और 21 शाखाएं अभी संचालित थी. इन फर्जी शाखाओं में करीब 17 करोड़ के टर्नओवर की जांच अभी तक सामने आई है. हजारों लोगों के रुपए जमा होने की बात बरामद डाटा से निकल कर आई है. 


माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें डेट-टाइम


पुलिस ने बताया कि जब लोगों का बड़ी संख्या में रुपये जमा हो जाता था तो यह शाखाओं को बंद कर देते थे. पुलिस ने मुरारी कुमार और अशोक कुमार नाम के दो फर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार किए गए. जिनके पास से भारी मात्रा में ब्रांच को संचालित करने वाले उपकरण 336000 रुपये, दो पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. इस गैंग से जुड़े लोगो के कईबैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया है और अपराध से अर्जित संपत्ति जो इन्होंने अर्जित की है उसको लेकर भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. 


WATCH: महिला ने सोसायटी गार्ड को दोस्तों से पिटवाया, कार पार्किंग को लेकर हुई थी नोकझोंक