कुलदीप चौहान/बागपत: बागपत के गांगनोली गांव में शुक्रवार को किसान महापंचायत आयोजित हुई. जिसमें मुख्य अतिथि पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने मंच से कहा कि हरियाणा के किसानों के भूसे से भरे ट्रैक्टरों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है. यूपी पुलिस उनसे वसूली की कोशिश कर रही है. इसलिए हम यह कह देते हैं कि अगर किसानों के भूसे के ट्रैक्टरों को रोका गया और उनसे वसूली की गई, तो यूपी के थानों में भूसा भर देंगे. उसके साथ ही आवारा पशुओं को भी थानों में भर देंगे फिर थाने में ही चारा खिलाते रहना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में आंदोलन की दी चेतावनी
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि पुलिस बागपत-हरियाणा के बॉर्डर पर वसूली करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद भी सरकार ने अगर किसानों की नहीं मानी, तो किसान इकट्ठा होकर ट्रैक्टरों से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे और आंदोलन करेंगे. इतना ही राकेश टिकैत ने महापंचायत में पहुंचे किसानों को उकसाने वाला बयान भी दिया है. उन्होंने मंच से कहा कि किसान आंदोलन और राज्यों में भी होते है. आंदोलन करना है तो आदिवासियों से सीखो क्योंकि हमारी लड़ाई तो पुलिस के साथ होती है. आदिवासियों की लड़ाई तो सीधी मिलिट्री से होती है. 


ये भी पढ़ें- Viral Jokes: ABCD सुनाने पर टीचर ने पिंकू को पीटा, वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट


29 मई को मुजफ्फरनर में होगी महापंचायत 
आपको बता दें कि आज गांगनोली गांव में किसानों की महापंचायत आयोजित हुई थी. जिसमें गन्ना भुगतान, आवारा पशु व ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने को लेकर आंदोलन करने पर बात हुई थी. पंचायत में निर्णय लिया गया कि 29 मई मुजफ्फरनर के कांकडा गांव में महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन पर फैसला लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- खोजो तो जानें: इस कमरे में छुपी है एक बिल्ली, 20 सेकंड में ढूंढ लिया तो मान जाएंगे..


WATCH LIVE TV