नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) से सोमवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई है. जहाँ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस (double decker bus) ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 35 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. कइयों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है. गंभीर घायलों को  रेफर किया गया है. मौके पर बाराबंकी पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची हुई है.


यूपी के सीएम योगी (Cm yogi) ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।



यहां पर हुआ हादसा
ये हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ. डबल डेकर बस बिहार के सीतामणी से दिल्ली जा रही थी. दोनों बसों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 8 यात्रियों की मौत हो गई. दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. ये बस सीतामणि से दिल्ली जा रही थी.



बता दें कि अभी पिछले महीने ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक और हादसा हुआ था. 15 जून को सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार-टैंकर में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी.


Hathras में बड़ा हादसा: हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, पांच की मौत, दो घायल


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 25 जुलाई के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV