Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बाराबंकी की एक कॉलोनी के चौकीदार दंपति को डीजल डालकर जिंदा जला दिया गया. इससे झुलसे अधेड़ शख्स ने लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने मृतक भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने सपा अध्यक्ष पर साधा निशाना, कहा: अखिलेश का हाल खिसियानी बिल्ली जैसा हो गया है...


हत्यारों का अभी तक नहीं चल सका है पता
मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद में स्थित गुलमोहर कॉलोनी का है. इस कॉलोनी में बाराबंकी के राम सनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले लगभग 50 साल के चौकीदार शेषनाथ अपनी पत्नी शिव देवी और बच्चों के साथ रहकर चौकीदारी करते थे. यहां पहुंचकर कुछ अज्ञात लोगों ने दंपति पर डीजल उड़ेल कर आग लगा दी. शोर मचाने पर जागे बच्चों ने आग बुझाने के साथ पुलिस और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. 


इलाज के दौरान हुई चौकीदार की मौत
आनन-फानन में झुलसे दंपति को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान शेषनाथ ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी शिव देवी का इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें: Basti News: दो-दो शादी के चक्कर में लपेटे में आ गए मास्टर साहब, DM के आदेश पर हुए सस्पेंड


मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
वहीं, बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि चौकीदार दंपति को जिंदा जलाया गया है. लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान चौकीदार की मौत हो गई है. वहीं, मृतक के भाई राजेश शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा.


Aligarh Video: 50 रुपये के झगड़े में ऐसे हुई पटका-पटकी, महिलाओं ने एक दूसरे को गिरा गिराकर मारा