Barabanki News: बाराबंकी में सामने आया धर्मांतरण का काला खेल, ईसाई परिवार ऐसे करा रहा था दलितों का धर्म परिवर्तन
Barabanki news: बाराबंकी जिले में एक साल से रह रहे एक ईसाई परिवार पर दलितों के धर्मांतरण का आरोप लगा है. यह दलित समुदाय से जुड़े गरीब बीमार लोगों को इलाज के बहाने बुलाता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में एक साल से रह रहे एक ईसाई परिवार पर दलितों के धर्मांतरण का आरोप लगा है. लखनऊ का रहने वाला एक परिवार करीब एक साल से दलित समुदाय से जुड़े गरीब बीमार लोगों को इलाज के बहाने बुलाता था. यह परिवार इलाज करते-करते दलित और गरीब लोगों को ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर रहा था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जब इस बात की जानकारी जब क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने मौके से बाइबल और भारी मात्रा में ईसाई साहित्य बरामद किया. मौके से बरामद अभिलेखों में सैकड़ों ऐसे क्षेत्रीय लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जांच कर रही है कि धर्म परिवर्तन के इस खेल में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है.
लोनीकटरा इलाके का है मामला
पूरा मामला बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के हुलसा खेड़ा गांव का रहने वाला बजरंग नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रेलवे की जमीन पर कब्जा करके रह रहा था. आरोप है कि यहां पर एक साल से रह रहा बजरंग क्षेत्र में दलित समुदाय से जुड़े गरीब लोगों को अपने पास इलाज के नाम पर बुलाता था.
युवक पर लगे ये आरोप
जब यहां पर इलाज कराने आई महिलाएं और पुरुष धीरे-धीरे मंदिर जाना और पूजा-पाठ करना छोड़ने लगे तो इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को हुई. जब वह मौके पर पहुंचे तो पूरा खेल उन लोगों के समझ में आ गया. हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि बजरंग नाम का यह शख्स क्षेत्रीय लोगों जिन्होंने बहकावे में आकर कथित रूप से धर्म परिवर्तन किया है, उनको इकट्ठा करके झोपड़ी के अंदर ईसाई साहित्य सुनाता है और ईसाई भजन गाए जाते हैं.
क्या बोले बाराबंकी अपर पुलिस अधीक्षक?
पूरे मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ का रहने वाला बजरंग रावत नाम का एक शख्स मौके पर झोपड़ी बनाकर रहता था. वह ऐसा दिखाता था कि जैसे जीवन यापन के लिये वह वहां पर रह रहा हो. लेकिन इसकी आड़ में क्षेत्र के बहुसंख्यक वर्ग के लोगों को इस तरह से प्रभावित करता था, कि वह एक अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति आकर्षित हों और अपने धर्म को परिवर्तित कर लें.
इस सूचना पर लोनीकटरा थाने की पुलिस ने बजरंग रावत को गिरफ्तर करके उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके आवास से कुछ पुस्तकें बरामद की हैं. एएसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जानकारी कर रही है कि धर्म परिवर्तन कराने में इसके साथ और कौन-कौन शामिल है. उन सभी के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.