Barabanki News: बाराबंकी में कांवड़ियों पर टूट पड़े पीएसी के जवान, शिव भक्तों की पिटाई का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1820112

Barabanki News: बाराबंकी में कांवड़ियों पर टूट पड़े पीएसी के जवान, शिव भक्तों की पिटाई का वीडियो वायरल

Barabanki: यूपी के बाराबंकी में तालाब में स्नान के दौरान कांवड़ियों पीएसी जवानों ने पिटाई कर दी. शिव भक्तों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 

Barabanki Shiv Bhakt Pitai Photo

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पीएसी जवानों द्वारा कांवड़ियों की पिटाई का मामला सामने आया है. एक तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करा रही है तो वहीं, दूसरी ओर बाराबंकी के प्रसिद्ध श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कांवड़ियों की पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदूवादी संगठनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

रामनगर तहसील क्षेत्र का मामला 
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रामनगर तहसील क्षेत्र का है. यहां स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव धाम में शिव भक्त कांवड़ियों की पीएसी जवानों द्वारा पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शिव भक्त कांवड़िये मंदिर के अभ्यारण तालाब में स्नान कर रहे हैं. इसी दौरान पीएसी के जवान शिव भक्तों की पिटाई कर रहे हैं. पीएसी जवानों ने पहले शिव भक्तों को लाठी-डंडों से पीटा और फिर उनपर थप्पड़ बरसाए. 

Bareilly News: बरेली में बाइक सवार बदमाशों ने युवक के चेहरे पर फेंका तेजाब, एसिड अटैक की घटना से सनसनी

शिवभक्तों कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना को लेकर बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में गहरा पानी था. स्नान के दौरान लोग सुरक्षा घेरे को पार कर के अंदर जा रहे थे. इस दौरान जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा करवा रहे हैं और दूसरी ओर उन पर लाठी-डंडों की बरसात कराई जा रही है. 

Barabanki News: बरेली के बाद बाराबंकी में कांवड़ियों पर बरसी लाठियां, PAC के लाठीचार्ज का वीडियो वायरल

Trending news