अजय कश्यप/बरेली: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में एक हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र चस्पा किया है. इस घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला सिरौली थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर का है. यहां पंडित दिनेश शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. रोजाना की तरह दिनेश बुधवार को सुबह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे पर एक लेटर चिपका हुआ है. लेटर को उन्होंने निकालकर देखा, तो उसमें उन्हें और उनके परिवार को 8 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं, इस पत्र के बारे में किसी को ना बताने की बात कही गई थी. धमकी भरे पत्र को देखकर दिनेश सन्न रह गए. वहीं, इस बात की जानकारी होते ही पूरे परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. देखते ही देखते इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. 


कासगंज: इंस्पेक्टर की पत्नी का सुसाइड या मर्डर? साली ने लगाया दूसरी शादी का आरोप


पूरे परिवार को सुरक्षा देने की मांग की 
वहीं, परिवार के मुखिया दिनेश शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर चढ़ आया था. परिवार के सदस्यों के जगे होने की भनक लगते ही वह भाग निकला. वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने से उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. दिनेश शर्मा का कहना है कि वह घर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने मांग की है कि जिसने भी धमकी भरा पत्र उनके घर पर चिपकाया है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. पीड़ित ने अपने पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.  


एसएसपी ने क्या कहा? 
घटना की जानकारी एसएसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया है. इसके साथ ही पूरे गांववालों के साथ एक सभा की. जहां उन्होंने कहा कि जिसने भी यह हरकत की है, वह पुलिस से बच नहीं सकता. फिर चाहे वह कोई भी हो. बहुत जल्द इसका खुलासा किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. 


Lekhpal Bharti नकल मामला: आरोपी प्रिंसिपल और बेटे को कस्टडी रिमांड पर लेगी पुलिस


UP VIRAL: शादी के बाद पति के लिए नेहा सिंह राठौर ने गाया भोजपुरी गाना, बोलीं- 'जईसन चहले रहनी वइसन पियवा मोर बाड़'