BCCI chief Chetan Sharma resigns: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma resigns) ने इस्तीफा दे दिया है. 17 फरवरी को उन्होंने अपने इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेज दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है. लेकिन 40 दिन पहले ही लगातार दूसरी बार मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी पर बैठे चेतन शर्मा को आखिर क्यों इस्तीफा देना पड़ा. जानिए इसके पीछे की क्या वजह हो सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं चेतन शर्मा
पंजाब  के लुधियाना में जन्मे 57 साल के  चेतन शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 1984 से 1994 के बीच टीम इंडिया के लिए 23 टेस्ट मैच और 65 वनडे मैच खेले. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 23 टेस्ट में 396 रन और 61 विकेट हासिल किए. जबकि 65 वनडे मैच में 456 रन और 67 विकेट लिए. 


बीसीसीआई में कब इंट्री
चेतन शर्मा की बीसीसीआई में इंट्री दिसंबर साल 2020 में होती है, जब उनको भारतीय टीम के चयन समित का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन बीते साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार के बाद चेतन शर्मा को चीफ सेलेक्टर की कुर्सी खाली करनी पड़ी थी. इसके बाद इसी साल 7 जनवरी 2023 उनको एक बार फिर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी मिली थी, लेकिन 40 दिनके भीतर ही उनको इस पद से छुट्टी हो गई. 
 
क्या है वजह 
चेतन शर्मा के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह हाल ही में उनका एक स्टिंग ऑपरेशन बताया जा रहा है.  जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए थे. उन्होंने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होने के बावजूद वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं.