India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में तीन कैच छोड़े हैं.
Trending Photos
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में तीन कैच छोड़े हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इसके बाद बीच मैदान पर भड़कते हुए देखा गया है. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 40वें ओवर की है. यशस्वी जायसवाल ने 40वें ओवर में आकाशदीप की दूसरी ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच टपका दिया था.
रोहित के गुस्से का शिकार हुए यशस्वी जायसवाल
मार्नस लाबुशेन का जब कैच छूटा तो वह 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. मार्नस लाबुशेन ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए 70 रनों की पारी खेल दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आमतौर पर शांत और संयमित रहते हैं, लेकिन जब यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया तो वह अपने गुस्से को छिपा नहीं पाए. रोहित शर्मा कैच ड्रॉप के बाद गुस्से में हवा में मुक्का मारने लगे. मार्नस लाबुशेन का जब कैच छूटा तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन पर 6 विकेट था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
(@Shanky_Parihar) December 29, 2024
पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा का कैच भी छोड़ा
यशस्वी जायसवाल ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 49वें ओवर और तीसरे ओवर में भी कैच टपकाया था. यशस्वी जायसवाल ने 49वें ओवर में पैट कमिंस और तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा था. यशस्वी जायसवाल ने 49वें ओवर में पैट कमिंस का सिली पॉइंट पर कैच टपका दिया. पैट कमिंस उस वक्त 20 रन बनाकर खेल रहे थे. पैट कमिंस अंत में 41 रन बनाकर आउट हुए.
नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए
बता दें कि भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई है. भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 9 विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए हैं.