UP News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जल्द पहुंचेगी UP, एलआईयू टीम कर रही है रेकी
Shamli News: कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा 5 जनवरी को शामली पहुंचेगी. जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम में लगा हुआ है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त फोर्स की भी मांग की है.
श्रवण शर्मा/शामली: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारी को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 5 जनवरी को शामली जनपद में प्रवेश करेगी. यहां कैराना क्षेत्र के ऊंचा गांव में राहुल गांधी तकरीबन पांच घंटे आराम करेंगे. आइए बताते हैं पूरा मामला.
भारत जोड़ो यात्रा शामली में पहुंचेगी 5 तारीख को
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता और राहुल गांधी के समर्थकों ने कमर कस ली है. कांग्रेस की इस यात्रा में शामिल होने के लिए युवकों में उत्साह है. यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की अतिरिक्त फोर्स की मांग
शामली जनपद में यात्रा सुरक्षित संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए खाका खींच लिया है. इसी के चलते क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. भारत जोड़ो यात्रा आगामी 3 जनवरी से गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. ये यात्रा 5 जनवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में शामली के ऊंचा गांव में पहुंचेगी.
गन्ना तौल केंद्र के बराबर में बनाए जाएंगे दो कैंपस
इसके लिए यहां मुख्य मार्ग पर शुगर मिल के गन्ना तौल केंद्र के बराबर में दो कैंपस बनाए जाएंगे. सुबह करीब 10 बजे इस यात्रा में गांव पहुंचेगी. इस कैंपस में राहुल गांधी रहेंगे, जबकि दूसरे कैंपस में अन्य लोग विश्राम करेंगे. पांच घंटे के विश्राम के बाद दोपहर 3 बजे राहुल गांधी की यात्रा यूपी के हरियाणा बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेंगी. वहीं, गांव में राहुल गांधी के विश्राम के लिए गन्ना तौल केंद्र की करीब 55 बीघा जमीन को खाली कराया गया है. भूमि के बराबर में कुछ ग्रामीणों का मकान तथा सामने पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित है. जहां पर चौबीसों घंटे पुलिस का पहरा रहेगा.
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद
एसएसपी शामली अभिषेक झा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद है. इसी के चलते कांधला थाने की सीमा से लेकर कैराना कोतवाली क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर तक के मार्ग को 4 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी रहेंगे, जबकि ड्यूटी पॉइंट पर चेकिंग करने के लिए भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा आठ इस्पेक्टर, 60 दरोगा, 4 महिला दरोगा, सैकडों की संख्या में हेड कांस्टेबल 200 कांस्टेबल,10 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, कोतवाली क्षेत्र 5 में 52 पॉइंट बनाए गए हैं, जबकि 27 रूटों पर जवानों को तैनात कर निगरानी की जाएगी.
इसके अलावा डॉग स्क्वाड जैमर तथा छतों पर जवान तैनात रहेंगे. इसका चार्ट बनाकर स्थानीय पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. शामली में यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के 6 लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के थाना प्रभारियों की मीटिंग बुलाई है. यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो जाए, इसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.