UP Eletion 2022: चंद्रशेखर आजाद के दावे के उलट BHIM ARMY करेगी BSP का समर्थन, संगठन पर अब उनका बस नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062017

UP Eletion 2022: चंद्रशेखर आजाद के दावे के उलट BHIM ARMY करेगी BSP का समर्थन, संगठन पर अब उनका बस नहीं

विजय कुमार आजाद ने दावा किया कि भीम आर्मी केवल बसपा का समर्थन करेगी. आजाद समाज पार्टी का नहीं. 

फाइल फोटो

नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भीम आर्मी केवल मायावती की बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करेगी. भीम आर्मी प्रमुख कहे जाने वाले चंद्रशेखर आजाद का अब भीम आर्मी से कोई लेना देना नहीं है. अब वह केवल आजाद समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं. यह कहना है भीम आर्मी भारत एकता मिशन रजिस्टर सामाजिक संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार आजाद का. 

चंद्रशेखर आजाद का भीम आर्मी से कोई लेना देना नहीं: विजय कुमार आजाद 
विजय कुमार आजाद ने दावा किया कि भीम आर्मी केवल बसपा का समर्थन करेगी. आजाद समाज पार्टी का नहीं. विजय कुमार आजाद ने आज सहारनपुर पहुंचकर देवबंद ननौता और फतेहपुर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और विचार गोष्ठी भी की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद का अब भीम आर्मी से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. आजाद भीम आर्मी भारत एकता मिशन रजिस्टर्ड के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव वह है.

भीम आर्मी का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा यूपी चुनाव 
विजय कुमार आनंद ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पहले भी कई पार्टियों में गच्चे खा चुके हैं. उन्हें किसी पार्टी में जब कोई जगह नहीं मिली तो उन्होंने आजाद समाज पार्टी बनाकर खुद ही चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है, लेकिन वह इस बात को बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन रजिस्टर्ड संगठन के सभी सदस्य केवल बसपा के समर्थन में ही कार्य करेंगे, कोई भी भीम आर्मी का सदस्य यूपी चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नहीं खड़ा होगा.

बलिया में बोले KP Maurya- चुनावी हिंदुओं से रहें सावधान, अब सपा के गुंडे जेब में रखने लगे हैं जालीदार टोपी
WATCH FUNNY VIDEO: जब हकीकत बना Panchayat सीरीज का यह सीन, दूल्हा भड़क कर कुर्सी से उठा और फिर...

Uttarakhand Chunav 2022 से ठीक पहले BJP को लगा झटका, ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल

WATCH LIVE TV

Trending news