New Bhojpuri Song: टीबीआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'बलम तोहरा प्यार में' (Bhojpuri Film Balam Tere Pyar Mein) का फर्स्ट लुक रक्षाबंधन के अवसर (Rakshabandhan) पर आउट कर दिया गया है. फर्स्ट लुक में फिल्म के अभिनेता गौरव झा, अभिनेत्री ऋतु सिंह और अनामिका अनु के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता राजेंद्र गुप्ता, रामबाबू गुप्ता और किशन जायसवाल हैं. फिल्म के निर्देशक दीपक ए त्रिपाठी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरव झा और ऋतु सिंह जोड़ी को लेकर उत्साहित है फैंस 
यह फिल्म एक सोशल फैमिली ड्रामा है, जिसे देखना हर कोई पसंद करने वाला है. फिल्म की मेकिंग बड़े स्तर पर हुई है, ताकि दर्शकों को एक अच्छा मनोरंजन मिले. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद से ही वायरल भी होने लगा है. गौरव झा और ऋतु सिंह की खूबसूरत जोड़ी को लेकर उनके फैंस उत्साहित हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. 


बॉलीवुड फिल्म को देगी टक्कर
यह फिल्म तकनीकी रूप से भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं. इसमें फॉली साउंड्स इफेक्ट्स पर भी काम किया गया, जिसके लिए वेदर फिल्म्स स्टूडियो मुंबई की मदद ली गई है. इसका बीजीएम बॉलीवुड के जाने माने "भूपेश शर्मा" कर रहे हैं, तो ऐसे में फिल्म का प्रजेंटेशन अप्रोच बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होने वाला है. इस फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन से बेहतरीन टेक्नीशियनों द्वारा सजाया गया है. खबर के अनुसार यह फिल्म बहुत जल्द आपके नजदीकी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. 


VIDEO: Akshra Singh से Vijay Deverakonda बोले- 'हम तोहरा से बहुत प्यार करेनी'


फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
बात अगर फिल्म 'बलम तोहरा प्यार में' के कास्ट की करें तो इसमें गौरव झा, ऋतु सिंह और अनामिका अनु के साथ अभिनव सोनी, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय, अमित कुमार शर्मा, कनक मिश्रा, मधु अवस्थी, आकांक्षा, साधना, राखी जायसवाल, सोनू पांडेय, अमित कुमार, पंडित राधेश्याम दीक्षित जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. 


फिल्म का छायांकन शिवा चौधरी ने किया है. कहानी मनोज पाण्डेय, पटकथा संवाद ओम यादव और संकलन अजय सिंह व विजय घारुक का है. संगीतकार आशीष कुमार वर्मा और गीतकार प्यारेलाल यादव कवि , आजाद सिंह, कुंदन प्रीत , विश्वनाथ राज पुरी व सुशील कुमार हैं, जबकि कोरियोग्राफर महेश अचार्य एवं अशोक मैथी हैं. फिल्म की शूटिंग तुलसी भवन कानपुर, बिठूर, उन्नाव, राय बरेली (उत्तर प्रदेश) में हुई है. 


Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल