खाली प्लॉट पर मिली विकास दुबे की कार, लेकिन मालिक बाजपेई परिवार, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1239689

खाली प्लॉट पर मिली विकास दुबे की कार, लेकिन मालिक बाजपेई परिवार, पुलिस जांच में जुटी

Vikas Dubey Car: बिठूर के खाली हाते में विकास दुबे के नाम पर खरीदी गई 9 साल पुरानी एक कार मिली है. हालत देखकर पुलिस को ऐसा लग रहा है कि यह कार कोई चला रहा है. अब इस मामले में पड़ताल चल रही है.

खाली प्लॉट पर मिली विकास दुबे की कार, लेकिन मालिक बाजपेई परिवार, पुलिस जांच में जुटी

श्याम तिवारी/कानपुर: कानपुर के बिकरू कांड के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की स्कॉर्पियो कार चौबेपुर पुलिस ने सहज्योरा गांव से बरामद की है. आरटीओ में विकास दुबे के नाम से यह कार रजिस्टर्ड है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है और अब चांज कर रही है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी 9 साल पुरानी है और देखकर ऐसा लग रहा है मानो इसे कोई अभी भी इस्तेमाल कर रहा है. चौबेपुर के चर्चित बिकरू कांड के दो साल पूरे होने जा रहे हैं. अब तक इस कांड में एसटीएफ द्वारा कुख्यात विकास दुबे और उसके पांच गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इसके साथ ही, पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.

सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने रिक्शे को मारी टक्कर, 5 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

विकास दुबे के नाम पर रजिस्टर्ड कार
प्रशासन के आदेश पर विकास दुबे के अपराध के दम पर अर्जित की गई 50 करोड़ से अधिक संपत्तियों को भी जब्त किया जा चुका है. इधर शासन ने कुख्यात विकास दुबे की संपत्तियों को फिर से खंगालने के आदेश जारी किए हैं. इसी क्रम में गुरुवार चौबेपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के सहज्योरा गांव में विकास दुबे के नाम से रजिस्टर्ड एक स्कॉर्पियों कार एक हाते में काफी दिनों से खड़ी है.

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 62 चिकित्सा अधिकारी किए गए इधर-उधर, देखें पूरी लिस्ट

पांच लोग पुलिस हिरासत में
पुलिस ने छापेमारी कर कार को बरामद कर लिया है. वहीं, जिस हाते में कार बरामद हुई, वह गांव के ही एक बाजपेई परिवार की बताई जा रही है. चौबेपुर पुलिस कार जब्त कर पांच लोगों को हिरासत में लिया और अब मामले की जांच कर रही है. 

National Doctors Day 2022: जानें डॉक्टर्स डे का इतिहास, क्या है इस दिन का महत्व

Trending news