``क्या संजय निषाद की मां दाई थी, जब भगवान राम पैदा हुए थे तो उनका गर्भनाल काटा था?``
अखिलेश यादव ने बीते दिनों एक चुनावी रैली में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप चलाना नहीं आता. इस पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ``क्या उनके पिता मुलायम सिंह यादव को लैपटॉप चलाना आता है?
गोंडा: गोंडा में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सांसद खेल स्पर्धा के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर कैसरगंज के भाजपा एमपी व राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में स्पर्धा के आयोजन की रूपरेखा को लेकर विभागीय अधिकारियों तथा अन्य लोगों से चर्चा हुई.
क्या निषाद की मां ने ही रामलला का नाड़ा काटा था?
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के बयानों को लेकर उन पर निशाना साधा. संजय निषाद ने भगवान राम के जन्म को लेकर विवादित बयान दिया था. इस बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद ने कहा, क्या संजय निषाद की मां दाई थी, जब भगवान राम पैदा हुए थे तो उन्होंने उनका गर्भनाल काटा था?
लखीमपुर कांड: FSL रिपोर्ट में आशीष मिश्रा व अंकित दास के असलहों से फायरिंग की पुष्टि
मुलायम सिंह यादव को भी लैपटॉप चलाना नहीं आता
अखिलेश यादव ने बीते दिनों एक चुनावी रैली में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप चलाना नहीं आता. इस पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ''क्या उनके पिता मुलायम सिंह यादव को लैपटॉप चलाना आता है? लैपटॉप चलाने से कोई बड़ा नेता हो जाता है? मुलायम सिंह यादव का गुणगान तो बहुत लोग करते हैं. खुद मोदी जी और योगी जी भी करते हैं. तो क्या लैपटॉप चलाने से ही सब कुछ होता है? लैपटॉप चलाना तो हमको भी नहीं आता है.''
योगी के मंत्री बोले: लीडर बनने चले राजभर बन गए डीलर, माफिया के पैसे से लड़ रहे चुनाव
योगी के सामने चंद्रशेखर की जमानत जब्त हो जाएगी
भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ने का एलान किया था. चंद्रशेखर ने कहा था कि वह योगी को सदन में नहीं पहुंचने देंगे. उनके इस बयान पर कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. हां नाम जरूर हो जाएगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़े थे. वह केवल नाम करने के लिए चुनाव लड़ेंगे.
WATCH LIVE TV