BJP सांसद का जेपी नड्डा को पत्र: श्रीकृष्ण की प्रेरणा से लिख रहा हूं, योगी जी को मथुरा से चुनाव लड़ाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह तो स्वीकार कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के उम्मीदवारों में से एक होंगे. लेकिन किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह तो स्वीकार कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के उम्मीदवारों में से एक होंगे. लेकिन किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा है. पत्रकारों के पूछने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किस सीट से चुनाव लड़ूंगा यह पार्टी तय करेगी. उत्तर प्रदेश की हर सीट मेरे लिए उपयुक्त है. यह चर्चा चल पड़ी है कि वह मथुरा, अयोध्या या गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा असेंबली सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाए. हरनाथ सिंह यादव खुद मथुरा के रहने वाले हैं. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा है, ''मुख्यमंत्री ने खुद ही घोषित किया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा. इसलिए मैं आपसे विनम्र शब्दों में निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें.''
क्या मथुरा से UP विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे CM योगी? उनके ही बयान से मिल रहा इसका हिंट
हरनाथ सिंह यादव ने दावा किया कि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण ने यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने जेपी नड्डा को भेजे गए पत्र में लिखा है, ''आपसे विनम्र निवेदन है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें.'' वैसे भी जब भाजपा ने बीते दिसंबर महीने में यूपी के 6 स्थानों से अपनी जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की थी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए मथुरा को चुना था.
वह अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अनगिनत बार मथुरा आ चुके हैं. एक न्यूज चैनल ने उनसे सवाल किया था कि योगी जी क्या आप मथुरा सीट से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ''मथुरा से चुनाव लड़ने का अभी मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है. मुझे पार्टी जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा. लेकिन हां, मथुरा मेरा पावन धाम है." सीएम योगी के इस बयान से उनके मन में मथुरा को लेकर जो श्रद्धा भाव झलकती है उससे यह संकेत मिलते हैं कियूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनकी संभावित सीट मथुरा हो सकती है.
UP Chunav 2022 में BJP और Yogi का फिर से 'रामजी करेंगे बेड़ा पार'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्तमाल में उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले वह लोकसभा में गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र का लगातार पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनके अयोध्या सीट से भी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. वह अपने मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान मथुरा की तरह अयोध्या का भी अनगिनत बार दौरा कर चुके हैं. अभी अयोध्या सीट से भाजपा के जो विधायक हैं वेद प्रकाश गुप्ता वह बयान भी दे चुके हैं कि यदि योगी आदित्यनाथ इस सीट से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी.
WATCH LIVE TV