बीजेपी ने यूपी में 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जिनमें लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpai) और राधा मोहन अग्रवाल (Radha Mohan Agarwal) का नाम शामिल है.
Trending Photos
अजीत सिंह/BJP Rajyasabha Candidate List: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने यूपी में 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जिनमें लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpai) और राधा मोहन अग्रवाल (Radha Mohan Agarwal) का नाम शामिल है.
इनको बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने यूपी में इनके अलावा सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, उत्तराखंड में डॉ कल्पना सैनी, बिहार में सतीश चंद दुबे, शंभू शरण पटेल, हरियाणा में कृष्ण लाल पंवार, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेव राव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनयाा है.
सीएम योगी के लिए गोरखपुर सदर विधानसभा सीट छोड़ने वाले राधा मोहन दास अग्रवाल को इनाम मिला है. वहीं दूसरी तरफ बाबूराम निषाद, लक्ष्मीकांत बाजपाई को टिकट दिया है. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान वह यूपी बीजेपी अध्यक्ष थे. इसके साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में उनको जॉइनिंग कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया था. बाजपेई ने बड़े पैमाने पर यूपी बीजेपी में जॉइनिंग कराई थी.
बता दें, बीजेपी ने अभी तक यूपी की सिर्फ 6 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं. यूपी की 7 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है. वही, आठवीं सीट पर भी बीजेपी राज्यसभा के लिए प्रत्याशी उतारेगी. कहा जा रहा है कुशीनगर के और कांग्रेस से बीजेपी में आए आरपीएन सिंह अभी भी रेस में बने हुए हैं. हालांकि 31 मई तक राज्यसभा के नामांकन की अंतिम तारीख है, उससे पहले ही बीजेपी अपने दो और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने अब तक 3 नाम घोषित कर दिए हैं. पहला कपिल सिब्बल, दूसरा जावेद अली और तीसरा जयंत चौधरी. अखिलेश यादव ने यह भी ऐलान कर दिया है कि अब वह चौथा प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. यानी साफ है कि राज्यसभा की 11 सीटों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे. जिसमें बहुमत के आधार पर 8 सीटें बीजेपी की कोटे में जाएंगी और तीन सीटें समाजवादी पार्टी के हिस्से में जाएंगे.
WATCH LIVE TV