Blood Test Device: दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अक्सर ब्ल्ड टेस्ट कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आईआईटी की इनक्यूबेटर कंपनी ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसकी वजह से ये परेशानियां दूर हो जाएंगी.
Trending Photos
श्याम तिवारी/कानपुर: खून की जांच कराने को लेकर लोगों को जल्द बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. ब्लड टेस्ट को लेकर होने वाली दिक्कतों को आईआईटी की इनक्यूबेटर कंपनी द्वारा बनाई गई डिवाइस दूर कर देगी. जिसकी वजह से दूरदराज के क्षेत्रों में भी अब आसानी से ब्लड की टेस्टिंग की जा सकेगी. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट भी बाकायदा मोबाइल पर आएगी. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट मोबाइल पर भेजने की वजह से ही डिवाइस का नाम मोबीलैब रखा गया है.
स्वास्थ्य की तकनीक में तमाम उन्नति के बावजूद भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पर आसानी से ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लड टेस्ट कराने के लिए लोगों को दूरदराज के इलाकों में जाना पड़ता है. आईआईटी की इनक्यूबेटर कंपनी द्वारा बनाई गई किट मोबीलैब अब इस समस्या का पूरी तरीके से समाधान कर देगी. यह डिवाइस मिनटों में ब्लड की रिपोर्ट दे देती है.
पूर्व कुलपति विनय पाठक पर यूपी सरकार का शिकंजा, क्या STF के बाद अब ये एजेंसी करेगी
आईआईटी गुवाहाटी के पूर्व छात्र राहुल पटेल ने अपने साथियों को के साथ ही डिवाइस को तैयार किया है. डिवाइस बाजार में उपलब्ध ऑटोएनालाइजर और सेमी एलाइजर से बेहद सस्ती है. कंपनी के को फाउंडर राहुल पटेल ने बताया कि बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है,बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जल्दी-जल्दी टेस्ट कराने चाहिए. अधिकतर डिवाइस विदेश में बनती हैं जिनकी कीमत काफी अधिक होती है.
सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant को BCCI ने दिया यह खास खिताब, देखें सूची में और कौन
उनके मुताबिक, मोबी लैब की कीमत महज 15 से 20000 होगी, यह डिवाइस में 25 से 30 टेस्ट किए जा सकेंगे. आईआईटी गुवाहाटी में मोबी लैब पर 3 साल से अधिक समय से रिसर्च चल रही थी. जल्द ही इस डिवाइस को बाजार में उतारा जाएगा. डिवाइस की कीमत कम होने और जल्द टेस्ट का रिजल्ट देने की वजह से इसे गांव-गांव तक पहुंचाया जा सकेगा.
दुनिया में कब किसने भेजा पहला SMS, व्हाट्सएप या ईमेल, नए साल से पहले जान लें ये बात